39 बीवियों के पति और 94 बच्चों के पिता की मौत, परिवार और बढ़ाने की आखिरी इच्छा रह गई अधूरी

Edited By vasudha,Updated: 14 Jun, 2021 01:06 PM

death of husband of 39 wives and father of 94 children

सबसे बड़े परिवार के मुखिया अब इस दुनिया में नहीं रहे। 76 साल के जियोंघाका उर्फ जियोन-आ की कई दिनाें से बीमार रहने के चलते मौत हो गई। वह एक ही छत में 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 नाती-पोते के साथ रहते थे। जियोन-आ के परिवार को दुनिया का सबसे बड़ा परिवार...

नेशनल डेस्क:  सबसे बड़े परिवार के मुखिया अब इस दुनिया में नहीं रहे। 76 साल के जियोंघाका उर्फ जियोन-आ की कई दिनाें से बीमार रहने के चलते मौत हो गई। वह एक ही छत में 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 नाती-पोते के साथ रहते थे। जियोन-आ के परिवार को दुनिया का सबसे बड़ा परिवार माना गया था, उनकी मौत से सभी को बेहद सदमा लगा है

PunjabKesari
जियोन-आ पूरीे परिवार के साथ मिजोरम की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बटवंग गांव में एक बड़े से मकान में रहते थे।  76 साल के जियोंघाका कई दिनों से बीमार चल रहे थे और घर पर ही उनका ईलाज चल रहा था।  हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चाना का पूरा परिवार 100 कमरों वाले 4 मंजिला मकान में उनके साथ ही रहता था। परिवार के पुरुष खेतीबारी और पशुपालन कर घर चलाते हैं तो वहीं खाने बनाने और घर की सफाई की जिम्मेदारी महिलाओं की है।

PunjabKesari
17 साल की उम्र में पहली बार शादी करने वाले चाना  की अपना परिवार और बढ़ाने की इच्छा थी, वह कहते थे कि वे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। साथ ही चाना खुद को भाग्यशाली मानते थे कि उनके पास इतने सारे लोग हैं जो उनका ख्याल रख सकें। उनके निधन की खबर सुन लोग काफी दुखी है। 

PunjabKesari
इसी के चलते मुख्यमंत्री जोरामथांगा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लाल थनहावला, जोराम पीपुल्स मूवमेंट के नेता लालदुहोमा ने जियोन-आ के निधन पर शोक प्रकट किया है। मिजोरम के सीएम ने कहा 'मिजोरम और बक्तावंग तलंगनुम में उनका गांव पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है, और ये इतने बड़े परिवार के कारण ही हुआ। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!