ट्रैक्टर मार्च हिंसा: दीप सिद्धू बोला-सबूतों के साथ जल्द आऊंगा सामने...मेरे परिवार को न करें परेशान

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Jan, 2021 10:42 AM

deep sidhu said i am collecting evidence i will come in front soon

दिल्ली के लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू पिछले तीन-चार दिनों से वीडियो जारी कर सफाई पेश कर रहा है। धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में सिद्धू (36) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रविवार...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू पिछले तीन-चार दिनों से वीडियो जारी कर सफाई पेश कर रहा है। धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में सिद्धू (36) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रविवार को सिद्धू ने एक और नया वीडिया जारी करते हुए कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है और जल्द ही पुलिस के सामने पेश हो जाऊंगा।

 

दीप ने कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया इसलिए उसे किसी बात का डर नहीं, बस उसे पेश होने के लिए थोड़ा-सा समय दिया जाए। साथ ही दीप ने कहा कि मेरे परिवार को तंग न किया जाए, मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसके सारे सबूतों के साथ पेश होऊंगा। दीप सिद्धू ने कहा कि पहले तो मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं जांच में शामिल होऊंगा। सिद्धू ने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए।

PunjabKesari

सिद्धू ने कहा कि क्योंकि गलत सूचना फैलाई गई हैं और वह जनता को गुमराह कर रही हैं। इसलिए मुझे सच्चाई सामने लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए और उसके बाद मैं जांच में शामिल होऊंगा। वीडियो में कहा गया कि जांच एजेंसियों से मेरा अनुरोध है...जब मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है,तो मैं क्यों भागूंगा और क्यों डरूंगा। मुझे भय नहीं है। मैंने कुछ गलत नहीं किया है और यह सामने आ जाएगा। सिद्धू ने कहा कि जिस प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही हैं वह तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। मुझे तथ्यों पर आधारित सच्चाई सामने लाने के लिए दो दिन चाहिए और मैं सारे साक्ष्य और सबूत इकट्ठा करूंगा।

PunjabKesari

बता दें कि जिस समय लाल किले पर धार्मिक और किसान संगठनों के झंडे लगाए गए तब सिद्धू वहीं पर मौजूद थे। इस घटना के बाद जबरदस्त आक्रोश फैल गया था। किसान संगठनों ने सिद्धू पर आंदोलन की छवि खराब करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘‘गद्दार '' करार दिया है। सिद्धू ने अपने नए वीडियो में कहा कि सभी सूचनाओं पर गौर करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि यह फंसाने की एक चाल भी हो सकती है। यह दिल्ली पुलिस की या सरकार की चाल हो सकती है। सिद्धू ने कहा कि एक स्थान पर पुलिस ने यातायात रोका हुआ था और वे भी वहीं फंस गए थे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने ‘कमजोर' अवरोधक लगाए थे।

PunjabKesari

सिद्धू ने दावा किया कि पुलिस एक ट्रैक्टर और एक कार को जाने दे रही थी और वह भी आगे बढ़ गए। सिद्धू ने कहा कि इसके बाद वे लाल किले के पास पहुंच गए और रास्ते में ही उन्हें एक व्यक्ति से ‘निशान साहिब' मिल गया था। उन्होंने कहा कि लाल किले में घुसने के बाद उन्होंने वहां हजारों लोगों को देखा। सिद्धू ने कहा कि कुछ लोगों ने ध्वजस्तंभ पर ‘निशान साहिब' और किसानों का झंडा लगा दिया। उन्होंने दावा किया कि यहां तक की पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार का उपद्रव नहीं करने के लिए उनकी सराहना की और इसके बाद वह लाल किले से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें बताया गया कि कुछ लोग लाल किले से बाहर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कि हम वापस गए और लोगों से नीचे आने को कहा। सिद्धू ने दावा किया कि दिल्ली में दो आईपीएस अधिकारियों ने लोगों को वापस लाने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!