ठंड ने तोड़ा 119 साल का रिकॉर्ड- 450 उड़ानों में देरी, 21 डायवर्ट व 40 कैंसिल, 34 ट्रेनें भी लेट

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Dec, 2019 09:01 AM

delay in fog 450 flights 21 divert and 40 cancells 34 trains also delayed

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक शीत लहर से लोग कांप रहे हैं। साल के आखिरी दिन दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंचने की...

नेशनल डेस्कः दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक शीत लहर से लोग कांप रहे हैं। साल के आखिरी दिन दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। खराब मौसम का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते 450 उड़ानों में देरी से चल रही है जबकि 40 उड़ानें रद्द हो गई हैं और 21 को डायवर्ट किया गया है। वहीं 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

PunjabKesari

दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 119 साल का रिकार्ड
दिल्ली में ठंड ने पिछले 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को दिल्ली में 1901 के बाद सबसे ठंडा दिन रहा। सोमवार शाम 5.30 बजे दिल्ली का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 1901 में दिसंबर महीने में 11.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाके शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंडे हैं।

PunjabKesari

निजी एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
इंडिगो और विस्तारा ने अपने यात्रियों के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण प्रभावित हुई हैं। इंडिगो ने अपने ट्वीट में कहा, "दिल्ली में कम विजिबिलिटी के कारण, हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. अपनी उड़ानों के स्टेटस को ट्रैक करते रहें। वहीं विस्तारा ने भी कहा कि दिल्ली में घने कोहरे और कम के कारण दिल्ली से अराइवल/डिपार्चर में देरी हो रही है, जिसकी वजह से पूरा नेटवर्क प्रभावित हो रहा है।

PunjabKesari

34 ट्रेनें लेट
घने कोहरे के कारण दिल्ली की तरफ से आने वाली करीब 34 ट्रेनों में तय समय से एक से सात घंटे की देरी हो रही है। प्रमुख ट्रेनें, जैसे महाबोधि एक्सप्रेस (गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस) अपने तय समय से 10 घंटे की देरी से चल रही है। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने तय समय से पांच घंटे देर से चल रही है और नंदा देवी एक्सप्रेस भी करीब चार घंटे की देरी से चल रही है।

PunjabKesari

पंजाब-हरियाणा में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां पर विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक रहेगी। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के 18 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है। 2-3 जनवरी को बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!