हवा की गति में तेजी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी थोड़ी सुधरी

Edited By shukdev,Updated: 24 Nov, 2018 06:52 PM

delhi air quality is also slightly improved in speed of air

दिल्ली में हवा की रफ्तार में आई मामूली तेजी शनिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार लेकर आई। तेज हवाएं प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों...

नई दिल्ली: दिल्ली में हवा की रफ्तार में आई मामूली तेजी शनिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार लेकर आई। तेज हवाएं प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ (एक्यूआई) 244 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई जबकि चार इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही।

इसमें कहा गया कि पीएम2.5 का स्तर 119 दर्ज किया गया जबकि पीएम10 का स्तर 238 रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।

गुडग़ांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार तेज हवाओं के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। इसमें कहा गया कि सूक्ष्म कणों (पीएम) की सांद्रता हवा की तेजी की वजह से कम होने और वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बने रहने की उम्मीद है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!