प्रदूषण से अभी राहत नहीं, तमाम उपायों के बाद भी दिल्ली की हवा 'बेहद खराब'

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Nov, 2018 03:35 PM

delhi air quality remains extremely poor

दिल्ली में एयर क्वालिटी में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रदूषण पर काबू पाने की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हवा की गुणवत्ता नहीं सुधरी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आज भी राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 368 रिकॉर्ड की गई

नई दिल्ली: दिल्ली में एयर क्वालिटी में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रदूषण पर काबू पाने की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हवा की गुणवत्ता नहीं सुधरी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आज भी राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 368 रिकॉर्ड की गई जो बेहद खराब की श्रेणी में आती है। पीएम 2.5 का स्तर 210 दर्ज किया गया। यह कण पीएम 10 से भी छोटे होते हैं और स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में चार इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर है जबकि 29 इलाकों में ‘‘बेहद खराब’’ दर्ज की गई है।
PunjabKesari
केन्द्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पीएम10 का स्तर 333 बना हुआ है। एसएएफएआर का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता इंडेक्स अगले तीन दिन तक ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में नमी का बढ़ना और 4 नवंबर तक जारी रहेगा।
PunjabKesari
इसके कारण वातावरण में पीएम 2 .5 की धारण क्षमता भी बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखों के चलाने का समय भी निर्धारित कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने हरित पटाके चलाने का भी आदेश दिया है।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!