दुनिया का 12वाँ सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना दिल्ली एयरपोर्ट

Edited By Yaspal,Updated: 17 Sep, 2019 06:49 PM

delhi airport becomes the 12th largest airport in the world

दिल्ली का इंदिरा गाँधी अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों की संख्या के लिहाज से दुनिया के बड़े हवाई अड्डों की सूची में चार स्थान की छलाँग लगाकर 12वें पायदान पर पहुँच गया है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की यहाँ मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया

बिजनेस डेस्कः दिल्ली का इंदिरा गाँधी अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों की संख्या के लिहाज से दुनिया के बड़े हवाई अड्डों की सूची में चार स्थान की छलाँग लगाकर 12वें पायदान पर पहुँच गया है।
PunjabKesari
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की यहाँ मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि यात्रियों की संख्या के मामले में अमेरिका का हाट्र्सफील्ड-जैकसन अटलांटा अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा 10.74 करोड़ यात्रियों के साथ पहले, चीन का बीजिंग कैपिटल अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा 10.10 करोड़ यात्रियों के साथ दूसरे और दुबई अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा 8.91 करोड़ यात्रियों के साथ तीसरे पायदान पर कायम रहा। वहीं अमेरिका के लॉस एंजिलिस अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे ने जापान के टोक्यो अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे को पाँचवें स्थान पर खिसकाकर चौथे स्थान पर जगह बना ली है।
PunjabKesari
दिल्ली हवाई पर यात्रियों की संख्या 2017 की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 2018 में 6.99 करोड़ पर पहुँच गयी। सूची में उसे 12वाँ स्थान मिला है जबकि 2017 में वह 16वें पायदान पर था। यह शीर्ष 20 में जगह बनाने वाला एक मात्र भारतीय हवाई अड्डा है। डेढ़ करोड़ से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही वाले सबसे तेजी से बढ़ने वाले हवाई अड्डों में बेंगलुरु हवाई अड्डा पहले पायदान पर है।
PunjabKesari
पिछले साल यहाँ यात्रियों की संख्या 29.1 प्रतिशत बढ़कर 3.23 करोड़ पर पहुँच गयी। हैदराबाद हवाई अड्डा 21.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहाँ पिछले वर्ष यात्रियों की आवाजाही 2.09 करोड़ पर रही।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!