CM केजरीवाल की बेटी ऑनलाइन बेच रही थी सोफा, 34 हजार रुपए की ठगी का हो गई शिकार

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2021 12:10 PM

delhi cheating of 34 thousand rupees with cm kejriwal daughter

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता से एक व्यक्ति ने 34,000 रुपए की ठगी की है। दरअसल हर्षिता अपने घर के एक पुराने सोफे को ऑनलाइन बेच रही थी और शख्स ने खुद को खरीदार बताकर उसके साथ ठगी की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रविवार को...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता से एक व्यक्ति ने 34,000 रुपए की ठगी की है। दरअसल हर्षिता अपने घर के एक पुराने सोफे को ऑनलाइन बेच रही थी और शख्स ने खुद को खरीदार बताकर उसके साथ ठगी की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रविवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री की बेटी ने एक सोफा की ब्रिक्री के लिए सूचनाएं ई-कॉमर्स मंच पर दी थी।

PunjabKesari

व्यक्ति ने खरीदारी में रुचि दिखाते हुए उनसे संपर्क किया। अकाउंट सही होने के नाम पर उसने हर्षिता के खाते में छोटी रकम स्थानांतरित की। इसके बाद व्यक्ति ने उनको एक QR कोड भेजा और उनसे स्कैन करने को कहा ताकि तय रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाए। लेकिन, ऐसा करने पर हर्षिता के खाते से 20,000 रुपए कट गए। इसके बाद जब हर्षिता ने व्यक्ति से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि गलती से ऐसा हुआ। फिर से ऐसी ही प्रक्रिया करने पर हर्षिता के खाते से 14,000 रुपए और कट गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर हमने IPC की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। जांच शुरू की गई है और हम आरोपी का पता लगा रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!