दिल्लीः प्रदूषण को लेकर कांग्रेस का 'बीजेपी और आप' पर निशाना, नूराकुश्ती बंद करें

Edited By Yaspal,Updated: 05 Nov, 2018 06:31 PM

delhi congress tells bjp and aap responsible for pollution

कांग्रेस ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप)को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को कहा कि दोनों...

नई दिल्लीः कांग्रेस ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप)को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को कहा कि दोनों को नूराकुश्ती बंद करके नियंत्रण के वास्ते ठोस और व्यावहारिक कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार और केंद्र में भाजपा की सरकार ने शहर के लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।

PunjabKesari

राष्ट्रीय राजघानी क्षेत्र में तकरीबन 25 प्रतिशत बच्चों का जीवन निश्चित रुप से खतरे में हैं। केंद्र और राज्य सरकारें इस खतरे का समाधान करने की बजाय एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही हैं। दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने में सार्वजनिक परिवहन की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि शहर में 10 हजार बसों की जरुरत है लेकिन 5500 बसें ही सड़क पर उतरती हैं। न्यायिक आदेश के बावजूद दोनों सरकार बसें खरीदने में नाकाम रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना का चौथा चरण भी भाजपा और ‘आप’ की आपसी खींचतान में फंस गया है।
 

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण के लिये पंजाब को जिम्मेदार ठहराना गलत है। केंद्र सरकार ने पंजाब में पराली को जलाने से रोकने के लिये कोई मदद नहीं दी है। इसके बावजूद राज्य में पराली जलाने से संबंधित घटनाओं में 72 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को शीला दीक्षित सरकार के समय में सबसे हरित राजधानी का पुरस्कार दिया गया था। इसके अलावा उसी समय दिल्ली को सीएनजी परिवहन आधारित परिवहन के लिये पुरस्कृत किया जा चुका है।

PunjabKesari

सिंघवी ने कहा कि दोनों सरकारों की नूराकुश्ती में दिल्ली के निवासियों का जीवन खतरे में पड़ गया है। ‘आप’ और भाजपा को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मिलकर ठोस और व्यावहारिक कदम उठाना चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!