दिल्ली वाले जीत रहे हैं कोरोना से जंग, 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या से दोगुने लोग हुए ठीक

Edited By Chandan,Updated: 27 Jul, 2020 01:23 PM

delhi corona health bulletin 27th july update

दिल्ली में कोरोना संक्रमण लागातर कम होता नजर आ रहा है। यहां 24 घंटे में 613 कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि 1497 संक्रमित ठीक हुए हैं...

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना संक्रमण लागातर कम होता नजर आ रहा है। यहां 24 घंटे में 613 कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि 1497 संक्रमित ठीक हुए हैं। दिल्ली संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 1 लाख 31 हजार 219 पहुंच गई है। वहीं 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुए है। यहां अब तक कोरोना से 3853 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में जून माह की शुरुआत की अपेक्षा जुलाई की शुरुआत में कोरोना से होने वाली मौतों में भारी कमी आई है। 1 से 12 जून और 1 से 12 जुलाई की अवधि के दौरान मौतों में 44% की गिरावट आई है। 1 से 12 जून के दौरान 1089 मौतें हुई थी जबकि 1 से 12 जुलाई के बीच 605 मौतें हुई हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक मौतों में 58% की कमी देखी गई। जो जून में 361 और जुलाई में 154 थी।

 

दिल्ली के अस्पतलों में कितने बेड्स खाली
दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 15271 बेड्स हैं जिनमें से 2,835 भरे हुए हैं और 12,436 बेड्स खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 9412 बेड्स हैं जिनमें से 716 भरे हुए हैं और 4900 बेड्स खाली हैं। इसके अलावा कोविड हेल्थ केयर सेंटर में कुल 544 बेड्स हैं जिसमें से 147 भरे हुए हैं और 407 बेड्स खाली हैं। 

 

प्रति मिलियन पर 50,435 का टेस्ट
वहीं दिल्ली में मंगलवार को 3,821 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 7,685 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली अब तक कुल 9,58,283 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 50,435 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में इस समय कनटेंमेंट जोन की संख्या बढ़कर 716 पहुंच गई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!