दिल्लीः सरकारी दफ्तरों तक पहुंचा कोरोना, वित्त मंत्रालय के 4 कर्मचारी पॉजिटिव

Edited By Yaspal,Updated: 02 Jun, 2020 09:05 PM

delhi corona reaches government offices 4 finance ministry employees positive

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को वित्त मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के ये मामले मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग में  हैं। महामारी के मामले सामने आने के बाद दफ्तर को सैनिटाइज किया गया। वहीं, राजीव...

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को वित्त मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के ये मामले मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग में  हैं। महामारी के मामले सामने आने के बाद दफ्तर को सैनिटाइज किया गया। वहीं, राजीव गांधी भवन और न्यू ऑफिस कॉम्पलेक्स में एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही दोनों कॉम्पलेक्स को 4 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।

उधर, DFCCIL के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रगति मैदान स्थित मेट्रो भवन को 4 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन स्थित रेलवे बोर्ड के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है।

दिल्ली के उप राज्यापल अनिल बैजल के दफ्तर में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर के ऑफिस ने ये जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक एलजी ऑफिस में काम कर रहे कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे। सैंपल रिपोर्ट में 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!