दिल्ली: मालवीय नगर में लगी भीषण आग 15 घंटे बाद भी बेकाबू, बुलाया गया हेलिकॉप्‍टर

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 May, 2018 09:26 AM

delhi deadly fire in malviya nagar is uncontrollable

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रबर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भी,ण आग पर 15 घंटे में भी काबू नहीं पाया जा सका है जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इस पर काबू पाने के...

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रबर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भी,ण आग पर 15 घंटे में भी काबू नहीं पाया जा सका है जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इस पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है। फिलहाल हेलिकॉप्‍टर की मदद से आग पर बुझाने की कोश‍िश जारी है। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर मंगलवार करीब छह बजे फोन आया और आग पर काबू पाने के लिए 35 दमकल गाड़ियों को भेजा गया लेकिन आग इतनी भीषण है कि इसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में संत निरंकारी स्कूल के पास खड़े एक ट्रक में पहले आग लगी, जिसमें एक गोदाम से रबर सीट भरा गया था। डीसीपी (दक्षिण) रोमिला बानिया बताया कि आग ट्रक से गोदाम तक फैल गई। जहां आग लगी है उसके एक तरफ एक स्कूल है तो दूसरी तरफ रिहायशी इलाका। फिलहाल हेलिकॉप्टर के जरिए ऊपर से आग पर पानी की बौछार की जा रही है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!