Exit polls देख कांग्रेस ने मानी हार, कहा-BJP को हराने के लिए नहीं किया जोर-शोर से चुनाव प्रचार

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2020 01:58 PM

delhi election congress accepts defeat after seeing exit polls

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है लेकिन उससे पहले जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उससे जहां आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेस अभी से अपनी हार स्वीकार कर बैठी है। कांग्रेस नेता केटीएस तुलसी और तारिक अनवर ने...

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है लेकिन उससे पहले जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उससे जहां आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेस अभी से अपनी हार स्वीकार कर बैठी है। कांग्रेस नेता केटीएस तुलसी और तारिक अनवर ने एग्जिट पोल को सही मानते हुए स्वीकार किया है कि दिल्ली के अगले सीएम अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे। वहीं कांग्रेस नेताओं ने यह भी माना कि कांग्रेस ने उतने जोर-शोर से चुनाव में प्रचार नहीं किया जितना भाजपा और आप ने किया है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता केटीएस तुलसी ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को हराने के लिए सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को सबक मिला है घृणा वाली राजनीति से जीत नहीं मिल सकती। तारिक अनवर ने कहा कि जिसने भी एग्जिट पोल हुए हैं उनमें केजरीवाल को भारी जीत मिलती दिख रही है। अनवर ने कहा कि अगर कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार करती तो मतों में विभाजन होता और इससे भाजपा को ही फायदा होता।

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने एग्जिट पोल्स के नतीजों को खारिज करते हुए कहा है कि असली परिणाम कुछ और आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वे के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। चाको ने कहा कि उनकी नजर में एग्जिट पोल रिजल्ट्स सही नहीं हैं। चाको ने कहा कि सबकुछ परिणामों पर निर्भर करता है। एक बार रिजल्ट्स आ जाएं, फिर हम बातचीत करेंगे। मुझे लगता है कि सर्वे सही नहीं हैं। कांग्रेस सर्वे के पूर्वानुमानों से बेहतर करने जा रही है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!