दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के खिलाफ BJP-कांग्रेस का दांव, शीला और सुषमा की बेटियां दे सकती हैं टक्कर

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Jan, 2020 02:59 PM

delhi election congress and bjp making strategy against cm kejriwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं भाजपा में अभी उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठकों का दौर जारी है। वहीं कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। दिल्ली की सबसे हाई...

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं भाजपा में अभी उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठकों का दौर जारी है। वहीं कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली पर दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है। दरअसल इस सीट से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा केजरीवाल को टक्कर देने के लिए इस सीट पर से बेटियों को उतार सकता है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस सीट से दिल्ली की दिवंगत पूर्व सीएम शीला दीक्षित की बेटी को उतार सकती हैं तो वहीं भाजपा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी को बांसुरी को यहां से टिकट दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस शीला की बेटी लतिका को इस सीट से उतारने पर विचार कर रही है, हालांकि कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया ने खुद अपना नाम भी इस सीट के लिए सोनिया गांधी को भेजा है।

PunjabKesari

कयास यह भी लगा जा रहे हैं कि कांग्रेस अलका लांबा को भी यहां से मैदान में उतार सकती है। वहीं भाजपा भी केजरीवाल को कड़ी टक्कर देने के लिए रणनीति बना रही है। भाजपा नई दिल्ली सीट से दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा की बेटी बांसुरी को उतारने पर विचार कर रही है। बता दें कि केजरीवाल ने 2013 में नई दिल्ली सीट पर शीला को हराकर ही राजनीति में एंट्री की थी। वहीं 2015 में उन्होंने कांग्रेस की कद्दावर नेता किरण वालिया को बड़े अंतर से हराया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!