दिल्ली चुनावः सबसे अधिक बल्लीमारान और सबसे कम दिल्ली कैंट में हुई वोटिंग- EC

Edited By Yaspal,Updated: 09 Feb, 2020 07:30 PM

delhi election most ballimaran and lowest voting in delhi cantt ec

चुनाव आयोग ने रविवार देर शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के आधिकारिक आंकड़ों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने बताया कि शनिवार देर रात तक मतदान होता रहा। इसलिए आंकड़े एकत्रित करने में देरी हुई। आयोग ने बताया कि दिल्ली विधानसभा

नेशनल डेस्कः चुनाव आयोग ने रविवार देर शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के आधिकारिक आंकड़ों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने बताया कि शनिवार देर रात तक मतदान होता रहा। इसलिए आंकड़े एकत्रित करने में देरी हुई। आयोग ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 67 फीसदी मतदान हुआ था।
PunjabKesari
चुनाव आयोग ने प्रत्येक विधानसभा सीटों के मतदान की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली की बल्लीमारान सीट पर सबसे अधिक 71.6 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान दिल्ली कैंट 45.4 फीसदी विधानसभा सीट में दर्ज किया गया। सीलमपुर में 71.2 फीसदी, ओखला में 58.8 फीसीद वोटिंग हुई।
PunjabKesari
चुनाव अधिकारी ने आप के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव अफसर ने दो जगहों पर ईवीएम पर ईवीएम मशीन रखी थी। उन्होंने बताया कि अधिकारी को ईवीएम लेकर आधा किलोमीटर पैदल चलना था, इसलिए ईवीएम को लेकर लोगों में भ्रम पैदा हुआ था।

गौरतलब है कि मत प्रतिशत को जारी करने में हुई देरी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?
PunjabKesari
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं। उधर चुनाव आयोग मतदान ख़त्म होने के 24 घंटे के बाद तक नहीं बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई। कह रहा है कि अभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। क्या चल रहा है दिल्ली चुनाव आयोग? क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?'
PunjabKesari
आम आदमी पार्टी के तमाम नेता चुनाव आयोग पर हमलावर दिख रहे हैं। AAP के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ ये जनता जानना चाहती है। चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? लोकसभा चुनाव में 1 घंटे के अंदर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बता देता है, दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतना विलंब क्यों?'
PunjabKesari
संजय सिंह ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने अगर दाल में कुछ काला किया है तो बता दो, EVM में कुछ घपला किया है तो BJP वाले बताएं। 70 साल के इतिहास में कितना मतदान हुआ ये चुनाव आयोग बताने को तैयार नहीं है। कोई खेल चल रहा है. अंदर ही अंदर कुछ पक रहा है।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!