दिल्ली चुनाव: भाजपा ने बनाईं 30 समितियां

Edited By Pardeep,Updated: 27 Dec, 2019 05:46 AM

delhi elections bjp formed 30 committees

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए वीरवार को अपनी चुनाव समितियों को ऐलान कर दिया। तीस अलग-अलग समितियों में लगभग सभी प्रमुख नेताओं को शामिल करते हुए पिछले कुछ समय से चली आ रही आपसी नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया गया है। हालांकि...

नई दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए वीरवार को अपनी चुनाव समितियों को ऐलान कर दिया। तीस अलग-अलग समितियों में लगभग सभी प्रमुख नेताओं को शामिल करते हुए पिछले कुछ समय से चली आ रही आपसी नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया गया है। हालांकि समितियों में प्रदेश के तीनों महामंत्रियों को स्थान नहीं दिया गया है। जबकि विशेष संपर्क के लिए सांसद हंसराज हंस व सांसद गौतम गंभीर को प्रमुख बनाए जाने को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। समितियों में चुनाव प्रचार से लेकर सामग्री खरीद, वितरण, वाहन व्यवस्था, कॉल सेंटर आदि पर जोर दिया गया है।

समितियों में इस बार सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान देते हुए उसे वर्गीकृत किया गया है। साथ ही हाईटेक अभियान के नाम से नई चुनाव समिति भी बनाई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। जिसमें मंच पर केंद्रीय मंत्री डा.हर्षवर्धन, पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल,दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, संगठन प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थन व सह प्रभारी तरूण चुघ विशेष रूप से मौजूद थे।  

चुनाव 2020 के लिए प्रबंधन समितियां व नाम 

  • चुनाव प्रबंध समिति अध्यक्ष-मनोज तिवारी
  • संयोजक-तरूण चुघ
  • सह संयोजक-सतीश उपाध्याय, राजीव बब्बर, मीनाक्षी लेखी
  • घोषणा पत्र संयोजक-डा.हर्षवर्धन
  • सह संयोजक-विजेंद्र गुप्ता, रामवीर सिंह बिधूड़ी, रजनी अब्बी, कपिल मिश्रा, राजकुमार चौहान, सत्यप्रकाश राणा, संजीव शर्मा, योगिता सिंह, मोनिका पंत
  • साहित्य सामग्री निर्माण प्रमुख आरती मेहरा
  • सह प्रमुख-अमित खड़खड़ी
  • गाने-रितु गोयल
  • विज्ञापन अभियान-संयोजक-सुभाष आर्य, सह संयोजक-भूपेंद्र चौबे, सत्य भूषण, नवीन कुमार, हरिहर रघुवंशी
  • संसाधन एवं हिसाब-किताब-संयोजक -विष्णु मित्तल, सह संयोजक-अमृता सिंघल
  • आंकड़े-प्रमुख-योगेश वर्मा अधिवक्ता,सह प्रमुख मनजीत
  • सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान-एसएमएस-पुनीत
  •  व्हाट्स ऐप-प्रवीण दीक्षित, अभिषेक, विकास सिंह
  • फेसबुक व ट्विटर-अपूर्वा, ज्ञानेेंद्र गिरी, सूरज सिंह
  • कॉल सेंटर-प्रमुख अनिल गुप्ता, सह प्रमुख-सुमित भसीन
  • मीडिया विभाग-प्रमुख अशोक गोयल,
  • सह प्रमुख-वीरेंद्र सचदेवा, प्रवीण कपूर, महेश वर्मा, विवेक शर्मा
  • मीडिया संपर्क-प्रमुख-नीलकांत बख्शी, 
  • सह प्रमुख-शाजिया इल्मी
  • न्यायिक मामले व चुनाव आयोग से संबंधित-प्रमुख-नीरज गुप्ता,
  • सह प्रमुख अनिल सोनी
  • प्रवास प्रमुख-पंकज जैन, सह प्रमुख- अजय त्यागी, अविनाश
  • सभी रचनात्मक कार्यक्रम संयोजक-विजय गोयल
  • रचनात्मक-वीडियो प्रमुख-तेजिंदर बग्गा, 
  • सह-प्रमुख-विकेश सेठी
  • ऑडियो प्रमुख-आतिफ राशीद
  • ह प्रमुख-टीना शर्मा
  • प्रिंट मीडिया-राजकुमार
  • रेडियो प्रमुख-वरूण छाबड़ा
  • होर्डिंग्स डिजाईन प्रमुख-सुनील यादव, सह प्रमुख राजेश्वर नागपाल
  • प्रवासी कार्यकर्ताओं से समन्वय-प्रमुख-अभय वर्मा, सह प्रमुख-विनय रोहिल्ला
  • प्रोटोकॉल व व्यवस्था-प्रमुख-महेंद्र गुप्ता, सह प्रमुख-हरीश बावेजा
  • महिला कार्य-प्रमुख-विशाखा सैलानी, सह प्रमुख प्रीति अग्रवाल,शिखा राय, श्याम बाला
  • बूथ स्तर का कार्य-प्रभारी-हर्ष मल्होत्रा, प्रमुख-धर्मवीर, सह प्रमुख-राजकुमार ढिल्लो, विवेक त्यागी, अरुण बंसल, हरबंस उप्पल,महेंद्र आहूजा
  • चर्चा हेतु बिंदु-प्रमुख-हरीश खुराना, सह प्रमुख-अश्विनी उपाध्याय
  • चार्ज शीट-प्रमुख-डा.हर्षवर्धन,
  • सह प्रमुख-विजेंद्र गुप्ता, सतेंद्र सिंह, राजन तिवारी, अनुज शर्मा, कमल चीब, शोभा उपाध्याय
  • सांस्कृतिक-लोकगायन समूह-गजेंद्र सोलंकी
  • नुक्कड़ नाटक-एस.पी.सेंगर
  • साहित्य छपवाना-प्रमुख-इंदु भूषण
  • सह प्रमुख-अनिल शर्मा
  • प्रचार सामग्री खरीद-प्रमुख सुमन गुप्ता, सह प्रमुख-सतीश शर्मा
  • साहित्य व प्रचार सामग्री वितरण-प्रमुख-सुरेश शर्मा, सह प्रमुख राहुल गौतम
  • विशेष संपर्क-प्रमुख-सांसद हंसराज हंस, गौतम गंभीर
  • सह प्रमुख-सूरज प्रकाश खत्री, भोलानाथ विज, रजनीश गोयंका, के.एस.दुग्गल, सुधीर गुप्ता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!