Delhi: पार्किंग में लगी आग, 6 महिलाओं समेत 14 लोग अस्तपताल में भर्ती

Edited By Yaspal,Updated: 11 Aug, 2024 07:22 PM

delhi fire broke out in parking lot 6 women admitted to hospital

दिल्ली के असोला गांव में रविवार को एक इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से दो लोग घायल हो गए जबकि 12 अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया।

नई दिल्लीः दिल्ली के असोला गांव में रविवार को एक इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से दो लोग घायल हो गए जबकि 12 अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सुबह 5.01 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सुबह 6.50 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।''

डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि आग ने सबसे पहले 'स्टिल्ट पार्किंग' में कुछ वाहनों और एक इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड को अपनी चपेट में लिया और बाद में आग पूरी इमारत में फैल गई। इस बीच, पुलिस ने एक बयान में कहा कि असोला गांव में आग लगने की घटना के संबंध में मैदान गढ़ी पुलिस थाने में सूचना मिली थी।

पुलिस ने कहा, ‘‘ घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि जगबीर कॉलोनी में चार मंजिला एक इमारत में आग लगी हुई थी। फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बचाया गया और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मदद से आग बुझाई गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण भूतल पर लगी थी।''

सांस लेने में समस्या अथवा चोटों से पीड़ित कुल 14 लोगों (छह महिलाएं, चार बच्चे और चार पुरुष) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!