दिल्ली सरकार ने बदला सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को मुआवजा का नियम

Edited By Yaspal,Updated: 25 Sep, 2018 10:21 PM

delhi government rules out compensation for kin of retired security personnel

दिल्ली सरकार ने मारे गए सुरक्षार्किमयों के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने के लिये नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। इनमें उन सुरक्षार्किमयों को भी शामिल किया गया है

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने मारे गए सुरक्षार्किमयों के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने के लिये नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। इनमें उन सुरक्षाकर्मिमयों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने सेवा में शामिल होने के बाद दिल्ली में रहना शुरू किया। सरकार के मुताबिक जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार की नृशंस हत्या की हालिया घटना के बाद इस संशोधन की आवश्यकता महसूस की गई।

PunjabKesari

यह पाया गया कि भले ही नरेंद्र कुमार मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे लेकिन उनका परिवार काफी सालों से दिल्ली में रह रहा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला लिया गया। केजरीवाल ने बाद में ट्विटर पर कहा कि नरेंद्र के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। पिछले हफ्ते, वह हरियाणा के सोनीपत में उनके पैतृक गांव भी गए थे।


इसमें कहा गया, ‘‘इस नीति में उन कर्मियों के परिवारों को भी शामिल किया जाएगा जिनका स्थायी पता सेवा शुरू करते समय दस्तावेजों में दिल्ली होगा या कार्रवाई/घटना के वक्त दिल्ली में तैनात होगा या उनका परिवार कम से कम पांच सालों से दिल्ली में रह रहा हो।’’ इसमें कहा गया कि दिल्ली में आवास के प्रमाण के साक्ष्य पर उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला मंत्री समूह फैसला लेगा।

PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!