CCTV कैमरे लगाने में देरी पर दिल्ली सरकार ने कंपनी पर ठोका 16 करोड़ का जुर्माना

Edited By Yaspal,Updated: 23 Aug, 2019 10:00 PM

delhi government slaps rs 16 crore fine on delay in installation of cctv

सीसीटीवी कैमरे लगाने की धीमी गति को लेकर दिल्ली सरकार ने इस परियोजना से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को शुक्रवार को 16 करोड़ रूपये जुर्माना लगाने और काली सूची में डाल देने की...

नई दिल्लीः सीसीटीवी कैमरे लगाने की धीमी गति को लेकर दिल्ली सरकार ने इस परियोजना से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को शुक्रवार को 16 करोड़ रूपये जुर्माना लगाने और काली सूची में डाल देने की धमकी दी।

सरकारी बयान के अनुसार बीईएल सरकार के साथ हुए करार के मुताबिक नौ महीने में अपना काम पूरा करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है। यदि वह इन नौ महीने में कैमरे लगाने का काम पूरा नहीं कर पाती है तो उसे 10 फीसद जुर्माने के तौर पर भरना होगा।
PunjabKesari
बयान में कहा गया है, ‘‘ पहले कदम के तौर पर, चूंकि बीईएल को दिये गये समय का दो-तिहाई हिस्सा बीत चुका है, ऐसे में दिल्ली सरकार सीसीटीवी परियोजना लागत (320 करोड़ रूपये) का पांच फीसद (16 करोड़ रूपये) जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखती है।''

बयान के अनुसार जुर्माना लगाने के उपबंध का तब इस्तेमाल किया जा रहा है जब केजरीवाल ने काम की अनुचित धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। आप सरकार ने बीईएल को 1.4 लाख कैमरे लगाने का काम सौंपा है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। लोक निर्माण विभाग सीसीटीवी लगाने की धीमी गति पर पहले ही बीईएल को नोटिस जारी कर चुका है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!