कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी दिल्ली सरकार, सिसोदिया ने केंद्र पर लगाए आरोप

Edited By Yaspal,Updated: 11 May, 2021 06:58 PM

delhi government to issue global tender for corona vaccine

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस टीके की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी क्योंकि उसे टीके की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सिसोदिया ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए...

नई दिल्लीः उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस टीके की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी क्योंकि उसे टीके की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सिसोदिया ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार राज्य सरकारों को टीका खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करने को ''विवश'' कर रही है।

डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चाहती है कि राज्य सरकारें टीके के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा एवं लड़ाई करें। उप मुख्यमंत्री ने केंद्र से मांग की कि वह पोलियो उन्मूलन अभियान की तरह ही देशव्यापी कोविड टीकाकरण की शुरुआत करे।

इससे पहले दिन में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में टीका निर्माण बढ़ाने के लिए कोविड-19 रोधी टीके का निर्माण कर रही दो कंपनियों का ‘फॉर्मूला' दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने की मांग की। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!