दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से कहा- राजधानी में बढ़ाए जाएं कोरोना जांच सेंटर

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Apr, 2021 01:40 PM

delhi hc told kejriwal govt  increase corona test center in delhi

दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी सरकार (AAP) से राष्ट्रीय राजधानी में covid-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और जांच केंद्र स्थापित करने का सोमवार को अनुरोध किया। दिल्ली में बीते कुछ दिन से एक दिन में संक्रमण के 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।...

नेशनल डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी सरकार (AAP) से राष्ट्रीय राजधानी में covid-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और जांच केंद्र स्थापित करने का सोमवार को अनुरोध किया। दिल्ली में बीते कुछ दिन से एक दिन में संक्रमण के 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। चीफ जस्टिस डी एन पटेल तथा जस्टिस जसमीत सिंह ने दिल्ली सरकार को नमूने एकत्रित करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने का भी निर्देश दिया।

 

कई वकीलों ने पीठ को बताया कि उन्हें जांच कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि प्रयोगशालाओं का कहना है कि वे दो-तीन दिन बाद नमूने एकत्रित करेंगी। इसपर अदालत ने यह आदेश दिया है। वकीलों ने दावा किया कि पहले एक दिन में एक लाख से ज्यादा जांच की जा रही थीं, जो अब घटकर 60 हजार प्रतिदिन रह गई हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,933 मामले सामने और 350 रोगियों की मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर 30.21 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!