पीआईएल में दावा: बड़े पैमाने पर बिक रहे हैं प्लास्टिक के अंडे, सब्जियां

Edited By ,Updated: 28 Apr, 2017 06:23 PM

delhi high court  pil geeta mittal  anu malhotra

दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया गया कि प्लास्टिक के बने अंडे और सब्जियां चीन से लाकर भारत के बाजारों में बेचे जा रहे हैं जिस पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया गया कि प्लास्टिक के बने अंडे और सब्जियां चीन से लाकर भारत के बाजारों में बेचे जा रहे हैं जिस पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में अधिकारियों को उन स्थानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिए जाने की भी मांग की गई है जहां इस तरह के सामानों का भंडारण किया गया है।

मामला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया।  पीठ ने कहा, ‘‘आप (केंद्र सरकार) अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करें और सुनवाई की अगली तारीख 19 जुलाई को हमें सूचित कीजिए।’’  

सामाजिक कार्यकर्ता चांद जैन की याचिका में सरकार से मांग की गई कि वह चीन से आयातित अंडे और सब्जियों के नमूने एकत्रित करे और उनकी गुणवत्ता की जांचकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करे। याचिकाकर्ता के वकील सुग्रीव दूबे ने आरोप लगाया कि इन मिलावटी खाद्य पदार्थों को खासतौर पर महानगरों में बेचा जा रहा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!