दिल्लीः ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए LNJP अस्पताल के डॉक्टर की मौत, 2 हफ्ते से थे  ICU

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Jun, 2020 01:36 PM

delhi lnjp hospital doctor dies due to corona during duty

वैश्विक महामारी Covid-19 के संक्रमण से अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की जिंदगी बचाने में जुटे लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) के एक डाक्टर की कोरोना संक्रमण से रविवार को मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने आज बताया कि मृतक डाक्टर असीम गुप्ता...

नेशनल डेस्क: वैश्विक महामारी Covid-19 के संक्रमण से अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की जिंदगी बचाने में जुटे लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) के एक डाक्टर की कोरोना संक्रमण से रविवार को मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने आज बताया कि मृतक डाक्टर असीम गुप्ता Covid-19 प्रबंधन के ICU वार्ड में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के रूप में तैनात थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर डाक्टर को 9 जून को दक्षिणी दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। वे मैक्स में ICU में थे। देश में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ौतरी हो रही है जो रिकॉर्ड बना रहे हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 19906 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 528859 पहुंच गई है। इस वायरस से अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं  309713 उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में दिन पर दिन कोरोना भयंकर रूप लेता जा रहा है। दिल्ली में करोना मरीजों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि मौत का कुल आंकड़ा 2558 तक पहुंच गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!