दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आए 13 लोगों का पता चला, सभी को दिए निगरानी रखने के आदेश

Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Jul, 2022 09:28 AM

delhi monkeypox case delhi detected 5 cases maharashtra alert

दिल्ली में एक 34 वर्षीय व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार तेलंगाना में 5वां संदिग्ध मरीज मिला। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि...

नई दिल्ली: दिल्ली में एक 34 वर्षीय व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार तेलंगाना में 5वां संदिग्ध मरीज मिला। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है। इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के 3 मामले सामने आए थे। 

दिल्ली में सामने आए मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पहले मरीजके संपर्क में आए 13 लोगों का भी पता लगा लिया गया है। हालांकि उनमें अभी तक लक्षण नहीं दिखे हैं। सभी को स्वयं निगरानी रखने के लिए कहा गया है। 

रविवार दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज मिलने के बाद तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक संदिग्ध मरीज मिला। यहां के इंदिरानगर कॉलोनी के 40 वर्षीय व्यक्ति को हैदराबाद के फीवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि यह शख्स कुवैत से 6 जुलाई को आया था और 20 जुलाई को इसे बुखार आने लगा। इसके बाद शख्स के शरीर पर 23 जुलाई को चकत्ते पड़ने लगे जिसके बाद उसे कामारेड्डी जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 वहीं केरल, दिल्ली और तेलांगना में केस आने के बाद अब  महाराष्ट्र ने भी सोमवार को अलर्ट जारी कर दिया। महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मंकीपॉक्स अलर्ट जारी करते हुए जिला प्रशासन को निगरानी बढ़ाने के लिए कह दिया है।  
 
तो इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक में मंकीपॉक्स स्थिति की समीक्षा की। सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय और अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में महामारी की स्थिति में इससे निपटने के लिए सरकार की तैयारियों की समीक्षा की।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!