Delhi Violence: दंगों में बिछड़ी 2 साल की बच्ची को परिवार से मिलवाया, अफरा-तफरी के बीच मस्जिद में बैठी थी अकेली

Edited By Anil dev,Updated: 06 Mar, 2020 10:44 AM

delhi mustafabad police girl

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान लोगों की अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। इसी में एक कहानी 2 वर्षीय एक बच्ची की है, जोकि अपने परिवार से बिछड़ गई थी। जिसके बिछडऩे की खबर मीडिया के जरिए दिल्ली महिला आयोग को मिली और आयोग ने बच्ची को परिवार...

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान लोगों की अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। इसी में एक कहानी 2 वर्षीय एक बच्ची की है, जोकि अपने परिवार से बिछड़ गई थी। जिसके बिछडऩे की खबर मीडिया के जरिए दिल्ली महिला आयोग को मिली और आयोग ने बच्ची को परिवार से मिलवाने की जिम्मेदारी महिला पंचायत को सौंपी। 

PunjabKesari


आयोग ने बताया कि बच्ची उन्हें एक महिला के पास मुस्तफाबाद के दंगा पीड़ितों के लिए बनाए गए शेल्टर होम से मिली है। जब टीम ने महिला से बात की तो उसने बताया कि दंगों के माहौल में मची अफरा-तफरी के बीच लड़की मस्जिद में अकेली बैठी थी, वो कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। उसके हालात देखकर वो उसे अपने साथ ले आई लेकिन डर से पुलिस को रिपोर्ट नहीं की। महिला बच्ची को देने से डर रही थी उसे भय था कि बच्ची को ठीक से रखा जाएगा या नहीं। इस दौरान आयोग की सदस्य फिरदौस ने महिला को समझाया कि बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद वो बच्ची देने को राजी हुई। 

PunjabKesari

आयोग ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दोनों ने मिलकर सांझा अभियान चलाया और क्षेत्र में जाकर लोगों से बातचीत भी की। यही नहीं मस्जिद के पास से बच्ची मिलने की मुनादी भी करवाई गई, जिसके बाद बच्ची के दादा ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर जानकारी मांगी। दादा ने बताया कि जिस वक्त बच्ची लापता हुई थी, वो उस समय उसके साथ थे और पिछले कई दिनों से बच्ची को ढूंढ रहे हैं। बच्ची के पिता को उसके बाद पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उसने बच्ची के पिता होने के सबूत दिखाए व कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!