युवक की मौत के बाद खतरनाक मांझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, 3 दुकानदार अरेस्ट

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jul, 2022 10:48 AM

delhi police action against dangerous manjha 3 shopkeepers arrested

राजधानी में एक शख्स की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। नार्थ-वेस्ट दिल्ली में प्रतिबंधित मांझा बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया है।

नेशनल डेस्क: राजधानी में एक शख्स की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। नार्थ-वेस्ट दिल्ली में प्रतिबंधित मांझा बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बुधवार को स्टिंग करते हुए एक अधिकारी को नकली ग्राहक बनाकर शालीमार बाग में एक दुकान पर भेजा तो उसके पास से प्रतिबंधित मांझा मिला। पुलिस ने दुकान से ऐसे 20 रोल जब्त किए।

 

वहीं गुरुवार को  भदौला गांव में दो दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित मांझे के 31 और 104 खतरनाक रोल मिले। पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आईपीसी 188 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हाल ही में पीतमपुरा में प्रतिबंधित पतंगबाजी के धागे से किसी व्यक्ति की गर्दन पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इस घटना को ध्यान में रखते हुए इन बेहद खतरनाक धागों की बिक्री में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए उत्तर-पश्चिम जिले के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया था, ताकि ऐसे मांझा की बिक्री रोकी जा सके।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!