JNU हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Jan, 2020 01:31 PM

delhi police registers fir on jnu violence crime branch will investigate

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। इस मामले की पूरी जांच अब क्राइम ब्रांच करेगा। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जेएनयू...

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। इस मामले की पूरी जांच अब क्राइम ब्रांच करेगा। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जेएनयू हिंसा मामले में दंगा फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जेएनयू हिंसा को लेकर कई शिकायतें मिली थीं उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस पूरे मामले में केंद्र सरकार नजर बनाए हुए है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

PunjabKesari

LIVE अपडेट्स

  • मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन जारी है, यहां फिल्म एक्टर सुशांत सिंह भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रहे।
  • JNU कैम्पस में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को भेज दी है। इस रिपोर्ट में रविवार के पूरे घटनाक्रम को शामिल किया गया है।
  • एम्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जो 34 छात्र भर्ती थे, सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
  • दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैम्पस में छात्राओं पर हुए हमले को लेकर सोमवार को पुलिस को समन जारी किया।
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हिंसा के बाद साबरमती हॉस्टल के सीनियर वार्डन ने इस्तीफा दिया।

PunjabKesari

कुल 25 छात्र घायल
रविवार देर रात को जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया। रात को हुए हमले में JNUSU अध्यक्ष समेत कुल 25 छात्रों के घायल होने की बात सामने आई है। घायलों को एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सोमवार को जेएनयू में हुए हमले को लेकर देश की कई यूनिवर्सिटी, कैंपस में दिल्ली पुलिस के एक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया जाना है।

PunjabKesari

सूत्रों की मानें तो जो हमला हुआ है वो कुछ बाहरी लोगों के अंदर आ जाने से हुआ था, जिन्होंने अपने चेहरे को नकाब के साथ ढका हुआ था। इस हमले को लेकर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं जिनके हाथों में डंडा-लाठी नजर आ रहा है। हमलावरों ने हॉस्टल, स्टूडेंट के साथ-साथ फैकल्टी पर भी हमला किया, साथ ही काफी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया। वहीं हिंसा रोकने के लिए पुलिस देर रात कैंपस में घुसी और फ्लैग मार्च किया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!