दिल्ली पुलिस ने बताया, 2018 में अपराध की संख्या में हुआ इजाफा

Edited By Yaspal,Updated: 09 Jan, 2019 08:25 PM

delhi police said the number of crimes increased in 2018

दिल्ली में पिछले साल अपराध बढ़े लेकिन बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में कमी आयी। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में आंकड़े जारी किये हैं। हालांकि गाडिय़ों की...

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले साल अपराध बढ़े लेकिन बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में कमी आयी। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में आंकड़े जारी किये हैं। हालांकि गाडिय़ों की चोरी अब भी चिंता का सबब बनी हुई है क्योंकि 2017 की तुलना में पिछले साल ऐसे मामलों में काफी वृद्धि हुई। वर्ष 2018 में वाहन चोरी के 44,158 मामले दर्ज हुए जबकि 2017 में इस तरह के 39,084 मामले सामने आए थे।

बाहरी लोगों को बताया अरराध की जड़
दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के अनुसार दिल्ली में अपराध से जुड़े कुछ अहम कारक बाहर से बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना, महानगरीय जीवन जीने का दबाव (जिसमें लोग आवेगी हो जाते हैं), आय में असमानताएं, धनाढ़्यों और निर्धनों की कॉलोनियां आसपास होना हैं।

पुलिस ने कहा कि पिछले साल भादसं के तहत 2,36,476 मामले दर्ज किये गये थे जो 2017 में दर्ज किये गये, 2,23,077 मामलों से 6.01 फीसद अधिक है। प्रति लाख जनसंख्या पर कुल भादसं मामले पिछले साल 1,289 थे जबकि 2017 में यह 1,244 था।

पुलिस ने कहा कि पिछले साल जघन्य अपराध 11.72 फीसद घटे। डकैती, हत्या के प्रयास, लूट-पाट, बलात्कार और दंगे जैसे अन्य बड़े मामलों में 2017 की तुलना में क्रमश: 36.11, 16.26, 20.15, 0.78 और 54 फीसद की कमी आयी। झपटमारी और सेंधमारी की घटनाएं भी कम हुईं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!