दिल्ली पुलिस: ड्यूटी के बाद रोजाना मास्क बनाकर जरूरमंदों की कुछ ऐसे करती हैं मदद

Edited By Yaspal,Updated: 11 Apr, 2020 09:01 PM

delhi police this is how they help the needy by making masks daily after duty

देश की राजधानी की पुलिस कोरोना को हराने के लिए आगे बढ़कर हर कदम पर अपना योगदान दे रही है। अब दिल्ली पुलिस का तीन महिलाकर्मियों ने इस महामारी से बचाने के लिए मास्क बनाने की शुरुआत की है। वे अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद थाने में रुककर रोजाना 150-200...

नेशनल डेस्कः देश की राजधानी की पुलिस कोरोना को हराने के लिए आगे बढ़कर हर कदम पर अपना योगदान दे रही है। अब दिल्ली पुलिस का तीन महिलाकर्मियों ने इस महामारी से बचाने के लिए मास्क बनाने की शुरुआत की है। वे अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद थाने में रुककर रोजाना 150-200 मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांट रही हैं।

ग्रेटर कैलाश थाने में तैनात कांस्टेबल सुन्नी गुड़िया और नीलम बताती है कि लॉकडाउन के दौरान एक दिन 112 नंबर पर किसी ने कॉल किया था और बाजार में मास्क की किल्लत की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उन्हें मास्क मुहैया कराया था। उसी दिन से उन्होंने मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने का विचार किया। एसएचओ से परमिशन मिलने के बाद तीनों ने थाने में ही मास्क बनाने का काम शुरू किया।

हालांकि इस फैसले के दौरान सबसे बड़ी चुनौती मास्क बनाने के लिए कपड़े का इंतजाम करना थी। जिसे एसएचओ की मदद से दूर किया गया। अब तीनों पुलिसकर्मी रोजना 150 से 200 मास्क बना कर गरीबों में बांटती हैं। वे बताती हैं कि मास्क बनाने के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का खयाल किया जाता है और कपड़ो को सेनिटाइज करके मास्क बनाया जाता है। बताते चलें कि ग्रेटर कैलाश थाने में खुद से सेनिटाइजर बनाकर लोगों में पहले से ही बांटा जा रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!