दिल्लीः 'एयर क्वालिटी' पर राहुल ने जताई चिंता, इसे कम करना हमरी जिम्मेदारी

Edited By Yaspal,Updated: 22 Oct, 2018 05:39 AM

delhi rahul expressed concern over air quality

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को रविवार को एक ‘गंभीर समस्या’ करार दिया और राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तरों को कम...

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को रविवार को एक ‘गंभीर समस्या’ करार दिया और राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तरों को कम करने के लिए सामूहिक कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों की मदद के बिना कोई सरकार खुद से लोगों को स्वच्छ वायु सुनश्चित नहीं कर सकती है। 

PunjabKesari

राहुल ने फेसबुक पोस्ट में हिन्दी में लिखा है, ‘‘दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। यह हम सब की काम्मिेदारी है कि हम अपने आस पास के प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठायें। देशवासियों के सहयोग के बिना कोई भी सरकार, वायु प्रदूषण से निजात नहीं दिला सकती।’’ उन्होंने लिखा है,‘‘मैंने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर पंजाब के किसान गुरबचन सिंह के वायु प्रदूषण को रोकने की मुहिम के बारे में बताया था। ऐसे कई गुरबचन हमारे आस पास हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने अंदर भी ऐसी भावना पैदा करनी होगी। यह ना सिर्फ इस पीढ़ी की बल्कि आने वाली कई पीढिय़ों की सुख या दु:ख को निर्धारित करेगा। अब जागने का समय है। 

गौरतलब है दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच आ गई। साथ ही अधिकारियों ने आगामी दिनों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर रहने की चेतावनी दी है।

PunjabKesari 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!