दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 400 के पार

Edited By Rahul Rana,Updated: 05 Nov, 2024 08:20 AM

delhi s air has become toxic aqi crosses 400 in many areas

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है जिसके कारण दिल्ली वासियों को सांस  में भी दिक्कत आ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। सीपीसीबी के मुताबिक, 39 स्टेशन में से 11 ने 400 से अधिक एक्यूआई के साथ प्रदूषण का...

नेशनल डेस्क। दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है जिसके कारण दिल्ली वासियों को सांस  में भी दिक्कत आ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। सीपीसीबी के मुताबिक, 39 स्टेशन में से 11 ने 400 से अधिक एक्यूआई के साथ प्रदूषण का ‘गंभीर’ स्तर दर्ज किया।

वहीं मुंडका में 466, डीआईटी में 442, आनंद विहार में 438, न्यू सरुप नगर में 395, कोहट इन्क्लेव में 384, भलस्वा लैंडफिल में 368, एलआईसी कॉलोनी में 364, रोहिणी में 391, पूसा में 325, लोनी में 324, अलीपुर में 320, अशोक विहार में 318, द्वारका में 316, जनकपुरी में 306, हस्तसाल में 307, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 309, दिल्ली में सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।

इस बीच देश के अन्य स्थानों पर सोमवार को कई स्थानों पर एक्यूआई का स्तर ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज किया गया। सोमवार को, दिल्ली में देश का दूसरा सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया, इसके बाद उत्तर प्रदेश में नोएडा, हरियाणा में मानेसर, कैथल और हिसार तथा बिहार में हाजीपुर का स्थान था, जहां वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई थी। वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर में देश में सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट

बात करें अगर पूर्वी यूपी की तो मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कुछ जिलों में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापामन थोड़ा गिर सकता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!