विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, भारत के 5 शहर टॉप पर

Edited By vasudha,Updated: 05 Mar, 2019 11:37 AM

delhi tops most polluted cities in the world

दिल्ली-एनसीआर की हवा दिन पर दिन और जहरीली होती जा रही है। यहां के लोग प्रदूषण संकट से जूझ रहे हैं। वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी रिकॉर्ड की गई है...

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर की हवा दिन पर दिन और जहरीली होती जा रही है। यहां के लोग प्रदूषण संकट से जूझ रहे हैं। वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी रिकॉर्ड की गई है। पर्यावरण क्षेत्र के गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस इंडिया की तरफ से हाल में किए गए एक अध्ययन में राष्ट्रीय राजधानी को दुनिया के 62 प्रदूषित शहरों में पहला स्थान दिया गया है।
PunjabKesari
गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहर
रिपार्ट के अनुसार लिस्ट में तीन राजधानी शामिल की गई। जिसमें से सबसे ऊपर भारत की राजधानी दिल्ली, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की राजधानी काबूल है। टॉप छह सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के लिस्ट में पहले नंबर पर गुरुग्राम, दूसरे पर गाजियावाद, और तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी शहर फैसलाबाद है, चौथे पर फरीदाबाद, पांचवे पर भिवाड़ी (राजस्थान) और छठे पर नोएडा है। 

PunjabKesari

किस तरह बनती है रिपोर्ट 
एनजीओ की यह रिपोर्ट दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के ऑनलाइन इंटरएक्टिव डिस्प्ले के साथ 2018 में कई क्षेत्रों और उप-क्षेत्रों में वायु-गुणवत्ता और काम करने की जरूरत को लेकर आंकी गई है। एनजीओ के अनुसार रिपोर्ट 2018 में एअरविजुअल प्लेटफार्म के जरिए जमा किए गए पीएम 2.5 डाटा की वायु गुणवत्ता को मापती है। इस रिपोर्ट में प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान का भी अनुमान लगाया गया है। 
PunjabKesari

प्रदूषण से भारत को हो रहा करोड़ों का नुकसान
वहीं दूसरी ओर, उत्तर भारत में पराली जलाने के कारण पैदा होने वाले वायु प्रदूषण से श्वसन संक्रमण का खतरा का काफी अधिक बढ़ रहा है और साथ ही इससे सालाना 30 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। अमरीका के इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं सहयोगी संस्थानों के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के कारण उत्तर भारत के विभिन्न जिलों में रहने वालों में एक्यूट रेसपिरेटरी इन्फेक्शन (एआरआई) का खतरा बहुत अधिक होता है। इस अध्ययन में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में इस संक्रमण का खतरा सर्वाधिक होता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!