बेहद खौफनाक! पति की मौत से दुखी होकर मां ने दो बेटियों के साथ लगाया मौत को गले, मरने से पहले पड़ोसियों का इस तरह रखा ख्याल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 May, 2022 10:20 AM

delhi vasant vihar suicide case mother daughter suicide

दिल्ली के साउथ वेस्ट वसंत विहार के एक फ्लैट में मां और दो बेटियों के रहस्यमयी हालात में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, वसंत अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 207 के अंदर 3 महिलाओं के शव मिले है खबर है कि तीनों एक साथ सुसाइड किया है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के साउथ वेस्ट वसंत विहार के एक फ्लैट में मां और दो बेटियों के रहस्यमयी हालात में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, वसंत अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 207 के अंदर 3 महिलाओं के शव मिले है खबर है कि तीनों एक साथ सुसाइड किया है। सूचना मिलने के बाद वसंत विहार थाना पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर को गैस चैंबर बनाया हुआ था। 
 

वहीं जांच पड़ताल में पुलिस को शव के पास  नोट भी बरामद हुआ है।  नोट से पता चलता है कि आत्महत्या से पहले मां और दोनों बेटियों ने अपने फ्लैट नंबर 207 को गैस चैंबर बना डाला था। घर के सारे दरवाजों, खिड़कियों और रोशनदानों को पॉलिथीन से सील कर दिया था इतना ही नहीं रसोई गैस सिलिंडर का नॉब भी खुला रखा था जिससे पूरे घर में गैस भर गई थी।  
 

 जांच के अनुसार, तीनों ने मरने से पहले कुछ जहरीला पदार्थ भी खाया था, जिससे कि अंगीठी के धुंए से दम घुंटते वक्त वे छटपटाए नहीं। उन्होंने एक नोट में हिदायत भी दी थी कि घर के अंदर जहरीली गैस है, दरवाजा खोलते ही लाइटर माचिस न जलाएं। 
 

 पुलिस ने शवों की पहचान मंजू श्रीवास्तव (55) और इनकी दो बेटियों अंकिता (30) और अंशुता (26) के तौर पर की है। घर से मिले 10 पेज के सुसाइड नोट में लिखा है, जिस दुनिया में हम जा रहे हैं, वहां जाकर हम फिर से एक हो जाएंगे। वहीं,  पड़ोसियों ने बताया है कि पति उमेश श्रीवास्तव की मौत के बाद से मंजू और दोनों बेटियां टूट गई थी। तीनों उमेश को बहुत प्यार करते थे। मां और बड़ी बेटी काफी समय से बीमार थीं और दोनों बेड पर ही थीं। परिवार तंगी से भी जूझ रहा था। ऐसा मानाजा रहा है कि उन्होंने इसी परेशानी से यह कदम उठाया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!