दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली दंगों में पीड़ित परिवारों के लि जहां मुआवजे का ऐलान किया। तो वहीं, यह भी कहा कि दंगों के पीछे जो भी शामिल हों, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की दंगों में संलिप्तता के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का...
नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली दंगों में पीड़ित परिवारों के लि जहां मुआवजे का ऐलान किया। तो वहीं, यह भी कहा कि दंगों के पीछे जो भी शामिल हों, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की दंगों में संलिप्तता के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई दोषी है तो उसे डबल सजा दो लेकिन किसी को मत छोड़ो।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा-' आम आदमी पार्टी का है कोई या कांग्रेस का या भाजपा का, जिसने भी दंगे करवाए उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। चाहे मेरे मंत्रीमंडल का ही कोई क्यों न हो। कहने से दंगे वालों को सजा मिलेगी क्या? किसी को भी बक्शो मत, हमारे वाले अगर दोषी हैं तो उन्हें डबल सजा दो। देश और देश की सुरक्षा के साथ राजनीति करना बंद करो।'
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी घायल निजी अस्पताल में उपचार कराता है तो उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगजनी में नष्ट हुए आवश्यक दस्तावेज फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
कपिल मिश्रा बोले- हिंसा पर आधारित है एंटी CAA आंदोलन, 16 दिसंबर से दिल्ली में मचा है बवाल
NEXT STORY