दिल्ली-NCR में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, अलर्ट जारी

Edited By vasudha,Updated: 13 May, 2020 09:09 AM

delhi will rain with strong winds in the next 24 hours

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहे हैं। अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग का अनुमान है कि 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल...

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहे हैं। अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग का अनुमान है कि 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। ऐसे में इसका असर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाडी प्रदेशों के साथ-साथ, मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। दिल्ली एनसीआर में आंधी के बाद बिजली के चमक के साथ बारिश के होने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तामपान 26 डिग्री रहेगा। 

PunjabKesari

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी तक सबसे गर्म रहने वाले इलाकों में लू नहीं चली है और देश भर में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। गर्मी का यह मौसम असाधारण होने जा रहा है। सामान्य तौर पर मार्च में उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी पड़ने लगती है और अप्रैल, मई और जून के पहले तक गर्मी का प्रकोप तब तक बढ़ता है जब तक मानसूनी हवाएं नहीं चलने लगती।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने गर्मी वाले क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान होने का पूर्वानुमान लगाया है लेकिन अबतक तापमान अपने चरम पर नहीं पहुंचा है। इसके उलट एक मई से 11 मई के बीच सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग पुणे में दीर्घ क्षेत्र पूर्वानुमान ईकाई में वरिष्ठ वैज्ञानिक ओपी श्रीजीत ने बताया कि मार्च में सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक और अप्रैल में आठ प्रतिशत अधिक बारिश हुई। मौसम का पुर्वानुमान लगाने वाली निजी संस्था स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि सामान्यत: अप्रैल में लू के दो चरण आते हैं। मौसम विभाग सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक तापमान होने पर लू की स्थिति होने की घोषणा करता है जबकि सामान्य से सात डिग्री अधिक तापमान होने पर भीषण लू की घोषणा करता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!