दिल्ली: CAA के खिलाफ जाफराबाद में बैठीं महिलाओं को हटाया गया, रास्ता खुला

Edited By Yaspal,Updated: 25 Feb, 2020 09:57 PM

delhi women sitting in zafarabad against caa removed road opened

दिल्ली के जाफराबाद मे धरने पर बैठी महिलाओं को मौके से हटा दिया गया है। पुलिस ने रास्ता खाली करा दिया है, जो महिलाएं धरने पर बैठीं थीं, उन्हें पुलिस ने हटा दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिलाएं नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठी

नेशनल डेस्कः दिल्ली के जाफराबाद मे धरने पर बैठी महिलाओं को मौके से हटा दिया गया है। पुलिस ने रास्ता खाली करा दिया है, जो महिलाएं धरने पर बैठीं थीं, उन्हें पुलिस ने हटा दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिलाएं नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठी हैं, जो बातचीत के बाद उठने के लिए तैयार हो गईं।
PunjabKesari
जाफराबाद में प्रदर्शन स्थल और अन्य जगहों पर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी, आईटीबीपी और दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं। जाफराबाद में आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों पर जमकर पत्थरबाजी भी हुई है। पुलिस ने प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से खाली करा लिया है।

जाफराबाद में भी शाहीनबाग की तर्ज पर महिलाएं धरने पर बैठी थीं। महिलाओं ने सीलमपुर और मौजपुर रोड नंबर 66 का रास्ता बंद कर दिया था। जाफराबाद धरने पर बैठी महिलाएं मांग कर रही थीं कि हर हाल में केंद्र सरकार नागरिकता कानून वापस ले। महिलाओं ने ऐलान किया था कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक वे प्रदर्शनस्थल से पीछे नहीं हटेंगी।
PunjabKesari
वहीं मौजपुर में सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया है। इलाके में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है। इलाके में केवल पुलिस तैनात है। पुलिस की सख्ती का असर दिखने लगा है। नागरिकता कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में स्थिति गंभीर बनी हुई है। हिंसक प्रदर्शनों में कुल 10 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 56 पुलिसकर्मियों समेत 200 लोग घायल हो गए हैं। उत्तरी पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है। 

अमित शाह ने केजरीवाल के साथ की बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के कई इलाकों में हो रही हिंसा के हालात की समीक्षा की गई। इस बैठक में दिल्ली के  उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने सभी दलों से संयम बरतने, पार्टी लाइन से ऊपर उठने का आग्रह किया।
PunjabKesari
दिल्ली पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
उत्तर पूर्वी दिल्ली में खराब हालात के बाद इस इलाके में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से संयम बरतने की अपील की है। दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। 144 के बाद भी कुछ जगहों पर हिंसा भड़की है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बसे लोगों से अपील है कि वे कानून हाथ में न लें। जो भी अराजक तत्व हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब तक 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। कुछ लोगों को हमने हिरासत में लिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!