डेंगू से 15 दिनों में खत्म हो गया पूरा परिवार, सिर्फ एक नवजात बचा

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Oct, 2019 03:23 PM

dengue ends the whole family in 15 days

डेंगू के कहर से 15 दिनों के अंदर एक पूरा परिवार खत्म हो गया। अब इस परिवार में सिर्फ एक नवजात बच्चा बचा है। डेंगू की वजह से बच्चे की मां, पिता, बहन और परदादा सभी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मंचेयिरयल जिले में रहने वाले परिवार में...

तेलंगानाः डेंगू के कहर से 15 दिनों के अंदर एक पूरा परिवार खत्म हो गया। अब इस परिवार में सिर्फ एक नवजात बच्चा बचा है। डेंगू की वजह से बच्चे की मां, पिता, बहन और परदादा सभी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मंचेयिरयल जिले में रहने वाले परिवार में अब सिवाए एक बच्चे के कोई नहीं बचा है। बुधवार को इस परिवार की 28 साल की महिला सोनी ने बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस परिवार में सबसे पहले सोनी के पति जी. राजगट्टू (30) को डेंगू हुआ था।

PunjabKesari

राजगट्टू एक शिक्षक थे, जैसे ही उनको डेंगू का पता चला तो परिवार करीमनगर में शिफ्ट हो गया। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान 16 अक्तूबर को राजगट्टू की मौत हो गई। इसके बाद राजगट्टू के 70 वर्षीय दादा लिंगाय को भी डेंगू हो गया और 20 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई। परिवार अभी इन दो मौतों से उभर नहीं पाय था कि राजगट्टू की 6 साल की बेटी श्रीवर्षिनी को भी डेंगू हो गया और इलाज के दौरान दिवाली वाले दिन 27 अक्तूबर को उसकी भी मौत हो गई। राजगट्टू की पत्नी सोनी गर्भवती थी।

PunjabKesari

परिवार में ऐसे एक के बाद एक मौतों को लेकर वह सदमे में थी कि इस वायरल बीमारी ने उसे भी जकड़ लिया। सोनी को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार को सोनी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद बुधवार 30 अक्तूबर को अस्पताल में महिला की भी मौत हो गई। 15 दिनों में पूरे परिवार के इस तरह खत्म हो जाने से जहां लोग दहशत में है वहीं इस घटना ने राज्य सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। तेलंगाना हाईकोर्ट पहले ही राज्य में डेंगू के खतरे को लेकर सरकार को चेता चुकी थी।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!