सावधान हो जाएं, डंक मार सकता है डेंगू

Edited By Anil dev,Updated: 12 Sep, 2018 10:54 AM

dengue rain malaria chikungunya

बरसात के कारण जगह-जगह साफ पानी जमा हो रहा है और इसको हटाने में बरती गई लापरवाही के कारण डेंगू के मच्छरों की पैदावार में इजाफा हो रहा है। नतीजतन, रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में सावधान होना जरूरी है। खासकर बच्चों को बचा कर रखना चाहिए। निगम...

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): बरसात के कारण जगह-जगह साफ पानी जमा हो रहा है और इसको हटाने में बरती गई लापरवाही के कारण डेंगू के मच्छरों की पैदावार में इजाफा हो रहा है। नतीजतन, रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में सावधान होना जरूरी है। खासकर बच्चों को बचा कर रखना चाहिए। निगम के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते सप्ताह मलेरिया के 25 तो डेंगू के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं, चिकनगुनिया के भी 3 मरीज सामने आए हैैं। बीते सप्ताह के आंकड़ों को मिलाकर डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा 137, मलेरिया 195 और चिकनगुनिया के रोगी 47 तक पहुंच गए हैं। बीते सप्ताह डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दक्षिणी नगर निगम के थे। डेंगू के जो नए मरीज सामने आए हैं उनमें 8 मरीज दक्षिणी दिल्ली निगम इलाके के हैैं तो 3 मरीज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हैं। जबकि एक मरीज पूर्वी दिल्ली नगर निगम, 4 मरीज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली कंैट से दो हैं। 12 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो पाई है।

स्कूल और अस्पतालों में मिल रहा है लार्वा 
बारिश के मौसम में जहां सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने की हिदायत दी गई है, वहीं निगम से लेकर दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों में मच्छरों का लार्वा पाया जा रहा है। इसको लेकर निगम ताबड़तोड़ चालान भी काट रहा है। वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुताबिक दिल्ली सरकार और निगम के कुल 63 अस्पतालों और डिस्पेंसरियों की जांच में 15 अस्पतालों और डिस्पेंसरियों मेें लार्वा पाया गया। इसमें पांच के चालान काटे गए हैैं तो 10 को नोटिस जारी किया गया। इसी तरह सरकारी और निजी स्कूलों में भी मच्छरों का लार्वा पाया जा रहा है। निगम के अनुसार दक्षिणी निगम के 107 निजी और सरकारी संस्थानों की जांच की गई तो 21 संस्थानों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया। इसमें से 12 के चालान काटे गए तो 9 को नोटिस जारी किया गया। आईआईटी कैंपस और आईटीआई मालवीय नगर जैसे बड़े संस्थान भी इनमें शामिल है। इसी तरह 273 सरकारी एवं निजी स्कूलों की जांच के दौरान 80 स्कूलों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया। इसमें 18 के खिलाफ मुकदमा किया गया तो 62 को कानूनी नोटिस दिया गया है। 

बरतें सावधानी 

  •  बच्चों को फुल बाजू की कमीज और फुल पैंट पहनाकर रखें
  • बच्चों के हाथ पैरों में मच्छर भगाने वाले लेप भी लगा सकते हैं
  • घर के आस-पास, छत पर कहीं भी पानी जमा नहीं हाने दें
  • कूलर, एसी, गमले, टायर आदि की जांच करें और पानी हटाएं
  •  डेंगू जमा हुए साफ पानी में पैदा होता है
  • तेज बुखार,  सिर में दर्द आदि होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!