उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ सकता है सियासी पारा, डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कह दी यह बड़ी बात

Edited By Yaspal,Updated: 03 Dec, 2021 08:18 PM

deputy cm keshav maurya said this big thing

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है। अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की तैयारी जैसा बयान देकर सियासत में हलचल मचाने वाला यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने फिर ऐसी बात बोल दी है, जिससे सियासी पारा बढ़ सकता है...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है। अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की तैयारी जैसा बयान देकर सियासत में हलचल मचाने वाला यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने फिर ऐसी बात बोल दी है, जिससे सियासी पारा बढ़ सकता है।

मौर्या ने प्रयागराज में व्यापारियों के एक सम्मेलन में कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे। जालीदार टोपी लगाए बंदूक-गोली लिये व्यापारियों को डराने का काम करते थे। आपकी जमीनों पर कब्जा करना और कब्जे की शिकायत करने भी नहीं देते थे। शिकायत पर धमकी देते थे। ऐसे लोगों से भाजपा ने निजात दिलाई है। आने वाले चुनाव में यह सब कुछ याद रखना है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां प्रयागराज का सिविल लाइंस इलाका पहले शांतिपूर्ण माना जाता था। सपा की सरकार में उसे भी अशांत करने की कोशिश की गई। समाजवादी पार्टी के गुंडे गाड़ियां लेकर हथियारों के साथ घूमते थे। जब से भाजपा की सरकार बनी है, ये गुंडे दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह व्यवस्था इसलिए बदली क्योंकि आपने कमल का फूल खिलाने का काम किया है। केशव ने कहा कि सपा में केवल गुंडे माफिया ही भरे हैं। अगर माफिया-गुंडों को निकाल दें तो सपा बचेगी क्या? 

केशव मौर्या ने कहा कि भाजपा व्यापारियों, गरीबों, किसानों, नौजवानों सभी के लिए काम कर रही है। लेकिन हम सुरक्षित ही नहीं रहेंगे तो हमारे प्रदेश का भविष्य सुरक्षित कैसे रहेगा। सपा के कई दलों से गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए केशव ने कहा कि सपा के साथ लोकदल हो या परलोग दल। गठबंधन को लेकर तमाम बयान आते हैं। लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा औऱ लोकदल सभी मिल गए लेकिन भाजपा को रोक नहीं पाए थे। 

केशव ने कहा कि 2012 में भी लोगों के दिल में भाजपा थी लेकिन कई बार लोगों को लगता था कि बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी। हमारे मतदाताओं ने कभी सपा को हराने के लिए तो कभी बसपा को हराने के लिए मतदान किया। अब सभी को मालूम है कि ये सभी मिल जाएं तब भी भाजपा जीतेगी। हमारी तीन सौ से ज्यादा सीटें आएंगी और 2022 में फिर से सरकार बनाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!