उपसभापति हरिवंश ने लिखी चिट्ठी, शेयर करते हुए PM मोदी बोले-इसमें सच्चाई और संवेदनाएं...देशवासी जरूर

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Sep, 2020 01:24 PM

deputy president harivansh wrote a letter pm modi shared on twitter

कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों द्वारा मंगलवार को मौजूदा मानसून सत्र की शेष अवधि में राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किए जाने के बाद निलंबित सांसदों ने संसद भवन परिसर में अपना धरना खत्म कर दिया। वहीं विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों द्वारा मंगलवार को मौजूदा मानसून सत्र की शेष अवधि में राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किए जाने के बाद निलंबित सांसदों ने संसद भवन परिसर में अपना धरना खत्म कर दिया। वहीं विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से दुखी उपसभापति हरिवंश ने एक दिन के उपवास का ऐलान किया है। इसके साथ ही हरिवंश ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपसभापति हरिवंश की चिट्ठी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि इसमें सच्चाई भी है और संवेदनाएं भी, इसे जरूर पढ़ें।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि माननीय राष्ट्रपति जी को माननीय हरिवंश जी ने जो पत्र लिखा, उसे मैंने भी पढ़ा। चिट्ठी का एक-एक शब्द लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था को नया विश्वास दिया है। यह खत प्रेरक भी है और प्रशंसनीय भी, इसमें सच्चाई भी है और संवेदनाएं भी। मेरा आग्रह है, सभी देशवासी इसे जरूर पढ़ें। उपसभापति हरिवंश ने चिट्ठी में लिखा कि 20 सितंबर को उच्च सदन की जो तस्वीर थी, उससे सदन, आसन की मर्यादा को अकल्पनीय क्षति पहुंची है। लोकतंत्र के नाम पर हिंसक व्यवहार हुआ, आसन पर बैठे व्यक्ति को डराने की कोशिश हुई, नियम पुस्तिका फाड़ी गई।

PunjabKesari

उपसभापति ने खत में लिखा कि मैं दो दिन से गहरी आत्मपीड़ा, आत्मतनाव और मानसिक वेदना में हूं...जिससे दो दिन पूरी रात सो नहीं पाया। उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि मेरे साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ, उसके लिए मुझे एक दिन का उपवास रखना चाहिए, जिससे शायद सदस्यों के अंदर आत्मशुद्धि का भाव जागृत हो।

PunjabKesari

बता दें कि विपक्षी दलों ने रविवार को राज्यसभा में हुए हंगामे के चलते सोमवार को आठ विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा था तथा इस कदम के विरोध में वे संसद भवन परिसर में ‘अनिश्चितकालीन' धरने पर बैठ गए थे। निलंबित किए गए आठ सांसदों में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य शामिल हैं। उच्च सदन में कृषि संबंधी विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान ‘अमर्यादित व्यवहार' के कारण इन सदस्यों को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!