कोरोना के नए मामलों में कमी के बावजूद लगातार दूसरे दिन बढ़े सक्रिय मामले

Edited By Hitesh,Updated: 26 Sep, 2021 01:09 PM

despite the decrease in new cases of corona active cases increased

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों में गिरावट के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में दो हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। इस बीच देश में शनिवार को 68 लाख 42 हजार 786 लोगों को कोरोना के...

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों में गिरावट के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में दो हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। इस बीच देश में शनिवार को 68 लाख 42 हजार 786 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए और अब तक 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 527 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,326 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 52 हजार 745 हो गया है।

इसी दौरान 26,032 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 02 हजार 351 हो गई है। सक्रिय मामले 2034 बढ़कर तीन लाख तीन हजार 476 हो गए हैं। वहीं 260 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,918 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.90 पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 2309 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या अब 165727 हो गई है। वहीं 14242 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4423772 हो गई है।

इसी अवधि में सर्वाधिक 120 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24438 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 505 घटकर 41550 रह गए हैं जबकि 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138834 हो गई है। वहीं 3723 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6360735 हो गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!