Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Sep, 2024 11:15 AM
अमेरिका की कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024' का खिलाब अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद ध्रुवी बेहद खुश है। उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूनिसेफ की राजदूत बनने की इच्छा जाहिर की है।
इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका की कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024' का खिलाब अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद ध्रुवी बेहद खुश है। उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूनिसेफ की राजदूत बनने की इच्छा जाहिर की है।
ध्रुवी ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा- 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है। यह एक ताज से कहीं बढ़कर है। यह मेरी विरासत, मेरे मूल्यों और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने के अवसर का प्रतिनिधित्व करता है।'
'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024' प्रतियोगिता के परिणाम
'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024' की प्रतियोगिता में सूरीनाम की लिसा अब्दोएलहक को प्रथम रनर-अप घोषित किया गया। नीदरलैंड की मालविका शर्मा ने दूसरा रनर-अप स्थान प्राप्त किया। वहीं मिसेज श्रेणी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मौटेट ने विजय प्राप्त की। इस श्रेणी में स्नेहा नांबियार को प्रथम रनर-अप और यूनाइटेड किंगडम की पवनदीप कौर को द्वितीय रनर-अप का खिताब मिला। इसके अलावा किशोर श्रेणी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को 'मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड' का ताज पहनाया गया। इस श्रेणी में नीदरलैंड की श्रेया सिंह को प्रथम रनर-अप और सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो को द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया।