‘भोपाल रेल पुल’ की गलत तस्वीर ट्वीट करने को लेकर दिग्विजय ने खेद जताया

Edited By Yaspal,Updated: 11 Jun, 2018 12:35 AM

digvijay apologizes for tweeting wrong picture of  bhopal rail bridge

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को इसके लिए खेद जताया कि उन्होंने पाकिस्तान के एक पुल की तस्वीर ट्वीट करके उसे भोपाल का रेलवे पुल होने का दावा किया।

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को इसके लिए खेद जताया कि उन्होंने पाकिस्तान के एक पुल की तस्वीर ट्वीट करके उसे भोपाल का रेलवे पुल होने का दावा किया। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी एक असत्यापित ट्वीट को लेकर ऐसी ही गलती की थी।

सिंह ने शनिवार को पुल के एक पिलर की तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें दरारें थीं। उन्होंने लिखा था ‘‘यह पिलर भोपाल में सुभाष नगर रेल फाटक पर निर्माणाधीन रेल पुल का है। पिलर पर दरारों से उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं.. मैं उम्मीद करता हूं कि जो वाराणसी में हुआ वह यहां नहीं होगा।’’

— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 10, 2018


ट्विटर पर पोस्ट की गई जानकारी की जांच करने वाली वेबसाइट ‘एल्टन्यूज’ ने सिंह का ध्यान इस गलती की ओर आकृष्ट किया और कहा कि यह पाकिस्तान के रावलपिंडी के क्षतिग्रस्त मेट्रो पिलर की पुरानी तस्वीर है। ‘एल्टन्यूज’ ने ट्वीट में लिखा, ‘‘क्षतिग्रस्त पिलर की तस्वीर सोशल मीडिया पर कई बार इस्तेमाल की गई है और हर बार इसे अलग अलग स्थान के होने का उल्लेख किया गया।’’

— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 10, 2018


इसके जवाब में सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं खेद जताता हूं। मेरे एक मित्र ने इसे मुझे भेजा था। मेरी गलती है कि मैंने इसकी जांच नहीं की।’’ गत चार जून को आजमी ने भी इसी तरह की गलती करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया था जिसमें कुछ लोग गंदे पानी में बर्तन धोते दिख रहे थे। यह मानते हुए कि वे रेलवे कर्मचारी हैं उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग कर दिया था।

अगले दिन भारतीय रेलवे ने एक स्पष्टीकरण जारी किया था और कहा था कि वीडियो में दिखाये गए लोग मलेशिया के एक रेस्त्रां के कर्मचारी हैं। इसके बाद अभिनेत्री ने खेद जताया था।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!