हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था में आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण क्षेत्र: शाह

Edited By shukdev,Updated: 02 Jan, 2020 09:46 PM

disaster management critical area in our growing economy shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित करने वाले देश को आपदा प्रबंधन और दमकल सेवा क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है। शाह ने यह बात राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय के नए...

नागपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित करने वाले देश को आपदा प्रबंधन और दमकल सेवा क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है। शाह ने यह बात राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद कही। इस दौरान शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अकादमी की आधारशिला रखी और अग्निशमन सेवा वीरता पदक वितरित किए। उन्होंने आरोप लगाया कि आज़ादी के बाद आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा उपेक्षित रही। गृह मंत्री ने कहा,‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमारी अर्थव्यवस्था दो हजार अरब डॉलर की थी और हम दुनिया में 11वें स्थान पर थे। 2019 तक, पांच साल के अंदर, हमने अर्थव्यवस्था में एक हज़ार अरब डॉलर जोड़े।'

उन्होंने कहा,‘70 साल में हम दो हज़ार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने और पांच साल में हमने इसे एक हज़ार अरब डॉलर बढ़ाने की दिशा में काम किया।' शाह ने कहा,‘ हमने लक्ष्य तय किया है कि अगले चुनाव से पहले और अगर संभव हुआ तो भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने से पहले, हम पांच हज़ार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेंगे।' उन्होंने कहा,‘अगर हम उस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमें बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक विकास और शहरी विकास जैसे कई क्षेत्रों में काम करना होगा। इस दौरान, नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाएं बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र बन जाते हैं।' गृह मंत्री ने कहा,‘ औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे का विकास और शहरी विकास से आपदा, दुर्घटना और आपातकालीन स्थितियां बनने की आशंका रहती है।' शाह ने कहा,‘ इसलिए साथ ही साथ देश को इन क्षेत्रों में तैयार रहने की जरूरत है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन मुद्दों का निदान करने के लिए तैयार रहेंगे।'

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ अकादमी 18 महीनों में बन जाएगी। गृह मंत्री ने कहा, ‘ कांग्रेस शासन के दौरान, एक सरकार भूमि पूजन करती थी, दूसरी सरकार निधि देती थी, तीसरी सरकार काम शुरू कराती थी और चौथी सरकार परियोजना पूरी करती थी।' उन्होंने कहा कि लेकिन मोदी के शासन में, जो सरकार भूमि पूजन करती है वही, परियोजना को (पूरा होने पर) लोगों को समर्पित करती है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा, दोनों के लिए अहम है। उन्होंने एनडीआरएफ अकादमी के लिए 86 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए शाह का आभार जताया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!