मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री के बीच व्यापार, रक्षा सहयोग पर चर्चा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jun, 2018 04:56 AM

discuss trade between modi and foreign minister of uae

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आए संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान ने सोमवार को व्यापार निवेश और रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और लोगों से लोगों के संबंध पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अल...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आए संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान ने सोमवार को व्यापार निवेश और रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और लोगों से लोगों के संबंध पर चर्चा की। 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अल नहयान ने मोदी को अबू धाबी के शहजादे के अभिनंदन एवं शुभकामनाओं से भी अवगत कराया। मोदी ने भी उसी गर्मजोशी के साथ शुभकामना व्यक्त की। बयान में कहा गया," मंत्री ने ऊर्जा, आवास, खाद्य प्रसंस्करण और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में भारत में निवेश करने की यूएई की बढ़ती दिलचस्पी के बारे में भी सूचित किया। "

मोदी ने 44 अरब डॉलर की लागत से भारत में बनने जा रही 60 एमएमपीटीए ग्रीनफील्ड मेगा रिफाइनरी और पेट्रोरसायन परिसर में निवेश करने के एडीएनओसी के फैसले को सराहा और इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के फैसले का स्वागत किया।’’ अल नहयान ने संयुक्त अरब अमीरात की अर्थव्यवस्था और समृद्दि में भारतीय समुदाय के योगदान के बारे में भी बताया।      

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!