DMK प्रमुख करुणानिधि का निधन, राजनीति जगत में शोक की लहर

Edited By Yaspal,Updated: 07 Aug, 2018 10:58 PM

dmk chief karunanidhi dies wave of mourning in politics

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि देश ने एक महानतम सपूत खो दिया है।

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि देश ने एक महानतम सपूत खो दिया है। करूणानिधि का मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।

Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018


गांधी ने आज एक ट्वीट कर कहा कि तमिल लोगों के प्रिय, कलैगनार तमिल राजनीति के एक मजबूत स्तंभ रहे। वह एक प्रभावशाली व्यक्ति की तरह छह दशक में राजनीति में छाये रहे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके निधन से राष्ट्र ने एक महान सपूत खो दिया है। गांधी ने कहा,‘ मेरी संवेदनायें उनके परिजनों और उन करोड़ों भारतीयों के साथ है जो आज रात शोक में डूबे रहेंगे।

PunjabKesari

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन गरीबों और वंचितों के कल्याण में लगा दिया। राजनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वह लोकप्रिय नेता थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगा दिया। वह समाज में गरीबों तथा वंचितों की मजबूत आवाज थे। पूरा देश उनके निधन से दुखी है।

 

Kalaignar Karunanidhi was a seasoned leader who dedicated himself in service to the poor and needy. He was a powerful voice of the marginalised section of our society. India mourns his demise.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 7, 2018


उन्होंने कहा कि करूणानिधि का निधन देश में राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। तमिलनाडु और तमिल समाज को उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। गृह मंत्री ने दिवंगत नेता के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

PunjabKesari

 

 

The demise of Kalaignar Karunanidhi is a monumental loss to India’s political landscape. His contribution to the Tamil society and the Tamil Nadu state will always be remembered. My heartfelt tributes to Kalaignar Karunanidhi and condolences to the bereaved family.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 7, 2018

रजनीकांत ने ट्वीट किया, आज के दिन मेरे कलैनार का निधन हो गया और यह दिन मेरे दिल में हमेशा एक काले दिन के रूप में याद रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

PunjabKesari


लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने करुणानिधि के निधन पर ट्वीट कर शोक वयक्त किया।

 

Pained to learn about the sad demise of Dr. M. Karunanidhi. His passing away is an irreparable loss to country and to the state of Tamil Nadu and marks end of an era. I convey my heartfelt condolences to members of his bereaved family and his supporters across the country.

— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) August 7, 2018


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर और हिमाचल के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर करुणानिधि के निधन पर शोक संवेदना प्रकट कीं।

Our heartfelt condolences to the family and supporters of Kalaignar Karunanidhi. His passing is a great loss to the nation. May his soul rest in peace.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 7, 2018

 

Deeply saddened by the passing of #MKarunanidhi ji. My heartfelt condolences to his family and supporters. The Dravidian patriarch’s death is a loss for the Indian democracy. #RIPKalaingar

— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 7, 2018

 

Feel v sad to hear about the demise of this great leader. May his soul rest in peace. Its a great loss to the nation. https://t.co/fymujgcmMI

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2018

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!