DMRC ने बढ़ाई यात्रियों की सुविधा, 12 मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया ई- रिक्शा का संचालन

Edited By Yaspal,Updated: 19 Feb, 2020 10:07 PM

dmrc increases passenger facilities starts e rickshaw at 12 metro stations

यात्रियों को आखिरी छोर तक सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को 12 और स्टेशनों पर 250 नए ई-रिक्शा शुरू किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके साथ इस सुविधा वाले मेट्रो स्टशनों की संख्या 29 हो गई है और संचालित हो रहे ई-रिक्शा की संख्या 1000 से

नई दिल्लीः यात्रियों को आखिरी छोर तक सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को 12 और स्टेशनों पर 250 नए ई-रिक्शा शुरू किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके साथ इस सुविधा वाले मेट्रो स्टशनों की संख्या 29 हो गई है और संचालित हो रहे ई-रिक्शा की संख्या 1000 से अधिक हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि निदेशक(परिचालन) ए के गर्ग ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन से 250 ई-रिक्शा को रवाना किया।

इन मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
ये ई-रिक्शा कुल 12 स्टेशनों कुतुब मीनार, घिटोरनी, अर्जुनगढ़, नवादा, शादीपुर, पटेल नगर, नांगलोई, नांगलोई रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी, हरकेश नगर ओखला, मूलचंद और बॉटेनिकल गार्डन से शुरू होंगे। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा, “अभी तक 17 मेट्रो स्टेशनों पर लगभग 800 ई-रिक्शा एक लाख से अधिक यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा दे रहे थे। इसी सेवा में वृद्धि करते हुए कुल 29 मेट्रो स्टेशनों पर चलने वाले ई-रिक्शा की संख्या 1000 से अधिक हो गई है।''
PunjabKesari
बयान के अनुसार अगले 2-3 महीनों के भीतर 12 और स्टेशनों को जोड़े जाने की संभावना है, जिसमें लगभग 500 और ई-रिक्शा शामिल किए जाएंगे। केबिन और सामने विंडस्क्रीन वाले 'स्मार्टई' नामक ये जीपीएस-सक्षम रिक्शा मेट्रो स्टेशनों से 3-4 किमी के दायरे में सुविधा प्रदान करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि पहले 2 किमी के लिए 10 रुपये के आधार मूल्य और उसके बाद के प्रत्येक किलोमीटर के लिए 5 रुपये के हिसाब से किराए को नाममात्र रखा गया है। यात्री स्मार्ट ऐप के माध्यम से भी वाहन बुक कर सकते हैं और अपनी सवारी के लिए डिजिटल रूप से भुगतान भी कर सकते हैं। हाल के वर्षों में, डीएमआरसी ने अंतिम-मील संपर्क प्रणाली को मजबूत करने के लिए कई पर्यावरण के अनुकूल योजनाओं की शुरुआत की है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!