गाड़ीवालों के लिए बड़ी राहत, 1 अप्रैल से नहीं बढ़ेगी कार और बाइक की बीमा दरें

Edited By Yaspal,Updated: 29 Mar, 2019 06:26 PM

do not increase insurance rates big gifts for car drivers on april 1

इंश्योरेंस रेगुलेटरी ने दिया गाड़ी वालों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होनें ऐलान किया है कि इस बार बाइक, कार या कमर्शल वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। लेकिन पिछले एक दशक.....

बेंगलुरु:  इंश्योरेंस रेगुलेटरी ने दिया गाड़ी वालों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होनें ऐलान किया है कि इस बार बाइक, कार या कमर्शल वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। लेकिन पिछले एक दशक से अप्रैल के आसपास मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में १०-४० फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाती थी। हालांकि पिछले साल बाइक, कार और टैक्सी के प्रीमियम में 10-20 प्रतिशत की कटौती की गई थी। 

इस वित्त वर्ष में इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रीमियम में कोई बदलाव न करे का फैसला किया है। रेग्युलेटर थर्ड पार्टी मोटर कवर की दरों का निर्धारण करता है और पर्सनल ऐक्सिडेंट के मामले में दरों की की निर्धारण की अनुमति बीमाकर्ता को देता है। इस साल उम्मीद थी कि इंश्योरेंस रेट में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। उपभोक्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। 

गुरुवार को आईआरडीएआई ने कहा कि 1 अप्रैल 2018 को लागू की गईं प्रीमियम की दरें ही इस वित्त वर्ष में भी लागू होंगी। दूसरे शब्दों में कहें तो लोग जितना चार्ज दे रहे हैं, अगली नोटिस तक वही देना होगा। 75 सीसी से कम इंजन वाले दुपहिया वाहनों की दरें पहले की ही तरह 427 रुपए होंगी। इसके अलावा 75 से 150 सीसी तक के इंजन वाले दुपहिया वाहनों को प्रीमियम 720 रुपए होगा। हाइपावर बाइक की दरें पहले की ही तरह 985 रुपए रहेंगी। 

छोटी कार वालों को 1,850 रुपए का प्रीमियम देना होगा और एसयूवी का चार्ज 7,890 रुपए होगा। ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का रेट क्रमशः 2,595 और 1,685 रुपए रहेगा। छोटी टैक्सियों के लिए 5,437 रुपए और बड़ी कमर्शल कारों के लिए 7,147 रुपए सालाना देने होंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!