डॉक्टरों ने कर दिया कमाल, 5000 किलोमीटर दूर बैठकर किया मरीज का ऑपरेशन

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Aug, 2024 06:18 PM

doctors did wonders operated on a patient sitting 5000 kilometers away

चीन के शंघाई शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों की एक टीम ने 5000 किलोमीटर की दूरी से एक रोबोट की मदद से एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया। दरअसल, एक मरीज फेफड़ों के ट्यूमर से पीड़ित था। डॉक्टरों ने एक रोबोट की मदद से पीड़ित का...

नेशनल डेस्क: चीन के शंघाई शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों की एक टीम ने 5000 किलोमीटर की दूरी से एक रोबोट की मदद से एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया। दरअसल, एक मरीज फेफड़ों के ट्यूमर से पीड़ित था। डॉक्टरों ने एक रोबोट की मदद से पीड़ित का ऑपरेशन कर फेफड़े से ट्यूमर को निकाला है। 

मामला चीन के शंघाई चेस्ट हॉस्पिटल का है। जहां ऑपरेशन के वक्त सर्जन शंघाई में थे, जबकि पीड़ित और सर्जिकल रोबोट झिंजियांग के कशगर में मौजूद थे। दोनों क्षेत्रों के बीच की दूरी 5000 किलोमीटर है। इस पूरे ऑपरेशन को डॉक्टर Luo Qingquan ने लीड किया है। उन्होंने अपनी पूरी टीम और एक रोबोट की मदद से मरीज का ऑपरेशन किया। वहीं, शंघाई डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, ये चीन का पहला अस्पताल है, जिसमें रोबोट की मदद से चेस्ट की सर्जरी की गई है। जानकारी के मुताबिक, ये सर्जरी 13 जुलाई को की गई।

क्या होती है टेली रोबोटिक सर्जरी?
डॉ. सुधीर रावल के मुताबिक, टेली रोबोटिक सर्जरी एक ऐसी तकनीक है, जिससे सर्जरी दूर से की जा सकती है। इसमें डॉक्टर को मरीज के पास जाने की ज़रूरत नहीं होती। इसके लिए एक रोबोट की मदद ली जाती है। मरीज के शरीर में एक कैमरा और सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरण लगाए जाते हैं। डॉक्टर अपने सेंटर से बैठकर रोबोट को कंट्रोल करते हैं और सर्जरी कराते हैं। इस सर्जरी से खून भी कम बहता है और जिससे मरीज की रिकवरी जल्दी होती है। टेली रोबोटिक सर्जरी के लिए 5जी इंटरनेट की जरूरत होती है ताकि रोबोट को सही तरीके से कंट्रोल किया जा सके। सर्जरी करने वाला डॉक्टर एक काले चश्मे का इस्तेमाल करता है और उसके हाथ में एक रिमोट कंट्रोल होता है, जिससे वह रोबोट को ऑपरेट करता है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!