डोगरा स्वाभिमान संगठन के फाउंडर चेयरमैन एवं बसोहली विधायक चौधरी लाल सिंह ने बिना नाम लिए रियासत की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर एक बार फिर निशाना साधा है।
कठुआ : डोगरा स्वाभिमान संगठन के फाउंडर चेयरमैन एवं बसोहली विधायक चौधरी लाल सिंह ने बिना नाम लिए रियासत की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर एक बार फिर निशाना साधा है। महाराजा हरि सिंह की जयंती पर छुट्टी घोषित करने और कठुआ दुष्कर्म एवं हत्याकांड मामले की जांच सी.बी.आई. से करवाने की मांग को लेकर डोगरा स्वाभिमान संगठन की बाइक रैली को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लाल सिंह ने कठुआ दुष्कर्म एवं हत्याकांड का पूरा ठिकरा पूर्व मुख्यमंत्री पर फोड़ते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने ही इस पूरे मामले को लेकर राजनीति की है। वे पूरी तरह से आतंकियों की समर्थक रही हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कहती हैं कि कश्मीर में सलाहुदीन पैदा होंगे लेकिन वे यह भूल रही हैं कि जम्मू देशभक्त पैदा करता है। उन्होंने कहा कि रियासत के हालातों को खराब करने में भी पूर्व मुख्यमंत्री की ही भूमिका रही है लेकिन जम्मू के डोगरा कश्मीरी हुक्मरानों को मानने वाले नहीं हैं। लाल सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से हमारे साथ हो रहे भेदभाव को दूर करने के मकसद से ही संगठन बनाया गया है। युवा वर्ग पिछले कई दशकों से मार झेल रहे हैं। यहां अब नशीले पदार्थों की बिक्री, चिट्टे आदि के दलदल में युवाओं को धकेला जा रहा है। जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डोगरों की आन के लिए संगठन लगातार संघर्षरत है। कठुआ दुष्कर्म एवं हत्याकांड मामले की जांच सी.बी.आई. से वे करवाना चाहते हैं और करवाकर ही दम लेंगे।

उधर, बाइक रैली में शामिल युवाओं ने शहर के कॉलेज मार्ग से होते हुए वाया कालीबड़ी से लखनपुर का रुख किया। लखनपर के बाद यह रैली ऊपरी गांवों में भी गई। रैली का विभिन्न स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया। रैली के दौरान पूरा कठुआ जय डुग्गर और जय डोगरा के नारों से भी गूंजता रहा। 
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!नोटबंदी पर केंद्र को श्वेत पत्र लाना चाहिए : केजरीवाल
NEXT STORY