85 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेगीं घरेलू उड़ानें, सरकार ने दी अनुमति

Edited By Yaspal,Updated: 18 Sep, 2021 08:27 PM

domestic flights will be able to operate with 85 percent capacity

सरकार ने देश में कोविड के हालात में सुधार को देखते हुए घरेलू एयरलाइनों को कोविड पूर्व की 85 प्रतिशत क्षमता के साथ सेवायें शुरू करने करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले महीने घरेलू एयरलाइंस को तत्काल प्रभाव से उड़ान...

बिजनेस डेस्कः सरकार ने देश में कोविड के हालात में सुधार को देखते हुए घरेलू एयरलाइनों को कोविड पूर्व की 85 प्रतिशत क्षमता के साथ सेवायें शुरू करने करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले महीने घरेलू एयरलाइंस को तत्काल प्रभाव से उड़ान क्षमता 65 फीसदी से 72.5 प्रतिशत करने की अनुमति दी थी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यात्रियों की क्षमता को 72.5 फीसदी से 85 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस  के मामलों में गिरावट के बाद सरकार कुछ जगहों पर ढील दे रही है। घरेलू एयरलाइंस की ओर से यात्रियों की क्षमता को बढ़ाने की मांग भी की जा रही थी। अगस्त में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने घरेलू उड़ानों की क्षमता को पहले के 65 प्रतिशत से बढ़ाकर 72.5 फीसदी कर दिया था। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान सरकार वित्तीय संकट से जूझ रहीं घरेलू एयरलाइंसों की क्षमता को कम कर 50 फीसदी पर ला दिया था।

तब कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी कम हो गई थी। पिछले साल पहली लहर के दौरान दो महीने तक उड़ान ठह होने के बाद सरकार ने 25 मई 2020 दी थी। तब विमानों को 33 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति थी, जिसे जून में बढ़ाकर 45 फीसदी कर दिया गया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!